Ahmedabad News: दिवाली की रात आतिशबाजी से दहशत फैलाने वालों को अहमदाबाद पुलिस ने सिखाया सबक, ट्वीट किया वीडियो

दिवाली की रात अहमदाबाद की सिंधुभवन रोड पर युवकों के एक ग्रुप ने चलती गाड़ी में बैठाकर आतिशबाजी की थी और कई जगह पर ट्रैफिक रोक करके पटाखे फोड़े थे। युवकों की करतूत सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने युवकों की धरपकड़ की है। वीडियो में दशहत फैला रहे युवक पुलिस के वीडियो में डरे-सहमे दिख रहे हैं।

dwaaaaaaaaa
अहमदाबाद में चलती गाड़ी से आतिशबाजी करते युवक।

अहमदाबाद: दिवाली की रात अहमदााबाद में आवारागर्दी करने वालों युवकों के ग्रुप पर अहमदाबाद पुलिस ने शिकंजा कसा है। अहमदाबाद पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें दिवाली की रात चलती कार और ट्रैफिक रोक आतिशबाजी करने वाले उठक-बैठक कर रहे हैं। अहमदाबाद पुलिस ने वीडियो में आतिशबाजी करते हुए दिखाया और फिर अगले दिन क्या हुआ? इसकी जानकारी दी है। अहमदाबाद पुलिस की इस कार्रवाई पर सोशल मीडिया में रोचक कमेंट भी आ रहे हैं। दिवाली की रात सिंधुभवन रोड पर कुछ युवकों ने चलती गाड़ी में आतिशबाजी की थी और कई सड़क ट्रैफिक को रोक करके पटाखे फोड़े थे। सोशल मीडिया पर इन युवक की दशहत भरी करतूत वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई थी।

डरे-सहमे दिख रहे युवक
अहमदाबाद के सरखेज थाना क्षेत्र में पुलिस ने मामला दर्ज करके युवकों की छानबीन शुरू की थी। पुलिस ने छह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों ने तमाम नियम कानूनों को ताक पर रखकर गाड़ी के बोनट पर बैठकर आतिशबाजी की थी। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज की एफआईआर में शांति भंग करने में मामला दर्ज किया था। अब पुलिस ने इन दहशत फैलाने वाले युवकों कड़ा सबक सिखाया है। वीडियो में दिवाली की रात बेखौफ दिख रहे युवक अब डरे सहमे नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इन युवकों के नाम भी सार्वजनिक किए हैं। गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने 21 से 27 अक्तूबर तक चालान नहीं करने के निर्देश ट्रैफिक पुलिस को दिए थे, लेकिन अहमदाबाद में दिवाली की रात इन युवकों ने तमाम नियमों को ताक पर रख दहशत फैलाई थी और खुलेआम पटाखे फोड़े थे। इससे सड़क से निकलने वाले लोगों को काफी दिक्कत हुई थी। सोशल मीडिया पर लोग अहमदाबाद पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।