इन दिनों AI यानी आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस की मदद से भविष्य से लेकर गुजरे वक्त को लेकर खूब अनुमान लगाए जा रहे हैं। इस टेक्नॉलजी की मदद से लोगों का इंटरेस्ट उन चीजों के बारे में जानने को लेकर खूब बढ़ गया है कि आनेवाले समय में कौन सी चीजें कैसी दिखेंगी। AI जहां दुनिया की तमाम चीजों का हिसाब-किताब मिनटों में लगा रही है वहीं बॉलीवुड सितारे भविष्य में कैसे दिखेंगे इसकी भी झलकियां दिखा रही हैं।
बुढ़ापा आने पर दीपिका पादुकोण का ऐसा होगा लुक?
हाल ही में हमने आपको दिखाया था बॉलीवुड के टॉप एक्टर बूढ़े होने पर कैसे दिखेंगे। यहां आज लेकर आए हैं टॉप एक्ट्रेसेस की वो तस्वीरें जिन्हें AI ने तैयार किया है और बताया है कि फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाली ये टॉप एक्ट्रेसेस जब बूढ़ी जो जाएंगी तो कैसी नजर आएंगी। देखिए, बुढ़ापा आने पर दीपिका का लुक AI ने कुछ ऐसा तैयार किया है।
-
2/9
सफेद बालों में ऐसी दिख सकती हैं कटरीना कैफ
हाल ही में एक डिजिटल क्रिएटर Sahid (@sahixd) ने AI की मदद से तैयार किया है। इससे पहले रणबीर कपूर, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, अल्लू अर्जुन, आमिर खान, सलमान खान, महेश बाबू, अक्षय कुमार, शाहिद कपूर जैसे सितारों की तस्वीरें AI की मदद से तैयार की गई थीं जिनमें उनके चेहरे पर बुढ़ापा भी खूब नजर आ रहा था। आपने इन्हें पहचाना क्या? ये तस्वीर कैटरीना कैफ के लिए तैयार की गई है।
-
3/9
तो झुर्रियां पड़ने के बाद ऐसी दिखेंगी आलिया भट्ट?
-
4/9
सफेद बालों में अनुष्का शर्मा का भविष्य ऐसा होगा?
-
5/9
ग्रे हेयर में प्रियंका चोपड़ा का लुक
-
6/9
AI ने दिखाया, बुढ़ापे में कैसी दिख सकती हैं श्रद्धा कपूर
-
7/9
माय गॉड, ये कृति सेनन हैं?
-
8/9
ऐश्वर्या राय बच्चन तो पहचान में भी नहीं आ रही
-
9/9
बॉलीवुड हसीनाओं पर जब दिखने लगेगा बुढ़ापा
दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, कृति सेनन जैसी एक्ट्रेसेस की ये सारी तस्वीरें AI के इमैजिनेशन की हैं और दिखाया गया है कि वो जब बूढ़ी हो जाएंगी तो कैसी नजर आएंगी।