अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी शिमला पहुंची हैं. वह शिमला में छराबड़ा स्थित अपने निजी आवास पर रुकी हैं. हर बार की तरह सोनिया गांधी का यह एक निजी दौरा है. ऐसे में वे कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात नहीं करेंगी. गौरतलब है कि प्रियंका गांधी 4 अक्टूबर से ही छराबड़ा में हैं.