जनपद के कोठीपुरा में स्थित एम्स में एसोसिएशन ऑफ केमिकल बायो केमिस्ट ऑफ इंडिया के सौजन्य से दो दिन की कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। इस कॉन्फ्रेंस का मुख्य विषय बायो केमिकल एंड मोनिरिकल बेसिस ऑफ कॉमिनीकल एंड नॉन कॉमिनीकल डिसिज है।
कॉन्फ्रेंस में करीब 150 डेलीगेट्स भाग ले रहे हैं। जिसमें पूरे नॉर्थ इंडिया से डेलीगेट्स भाग ले रहे हैं। इसमें बीस विशेषज्ञ भी शामिल हैं, जिन्होंने इस रिसर्च में भाग लिया।
विशेषज्ञों ने अपने विचार और अनुभवों को डेलीगेट्स के साथ साझा किया। इस मौके पर पोस्टर रिप्रेजिडेंशन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया, जिसमें यंग रिसर्चर्स ने अपने अनुसंधानों को डेलीगेट्स के साथ साझा किया। इससे पूर्व कॉन्फ्रेंस में नर्सिंग स्टाफ के लिए कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें ब्लड सैंपल लेने के बारे में बताया गया।
इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य समय-समय पर होने वाले बदलावों और नई तकनीकों से अवगत करवाना है, ताकि ज्ञान में वृद्धि होती रहे।