AIIMS Bilaspur: 750 बिस्तर, 64 ICU बेड..247 एकड़ में फैले बिलासपुर AIIMS की मोदी दे रहे सौगात, देखें तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं। वह बिलासपुर में नवनिर्मित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान मोदी 3,650 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे तथा एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

  • एमबीबीएस की 100 सीटें

    एमबीबीएस की 100 सीटें

    <p>पीएमओ ने कहा कि इस अस्पताल में हर साल एमबीबीएस कोर्स के लिए 100 छात्रों और नर्सिंग कोर्स के लिए 60 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।</p>
     

  • दुर्गम इलाकों के लोगों को भी मिलेगा इलाज

    दुर्गम इलाकों के लोगों को भी मिलेगा इलाज

    <p>काजा, सलूनी और केलांग जैसे दुर्गम जनजातीय और अधिक ऊंचाई वाले हिमालयी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से अस्पताल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा।</p>
     

  • बनेगा डिजिटल केंद्र भी

    बनेगा डिजिटल केंद्र भी

    <p>इस अस्पताल ने हिमाचल प्रदेश के जनजातीय और दुर्गम जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजिटल स्वास्थ्य केंद्र भी स्थापित किया है। </p>
     

  • 247 एकड़ पर फैला AIIMS

    247 एकड़ पर फैला AIIMS

    <p>बिलासपुर एम्स 247 एकड़ में फैला है और इसमें चौबीसों घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।</p>

  • 17 सुपर स्पेशिएलिटी विभाग

    17 सुपर स्पेशिएलिटी विभाग

    <p><strong>AIIMS में 18 स्पेशिएलिटी और 17 सुपर स्पेशिएलिटी विभाग बनाए गए हैं। 18 अत्याधुनिक शल्य चिकित्सा कक्ष, 750 बिस्तर, जिनमें 64 आईसीयू वाले बिस्तर हैं।</strong></p>
     

  • 1470 करोड हुए खर्च

    1470 करोड हुए खर्च

    <p>पीएमओ ने कहा कि बिलासपुर एम्स का निर्माण 1470 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।</p>

  • 2017 में पीएम ने ही रखी थी आधारशिला

    7/7

    2017 में पीएम ने ही रखी थी आधारशिला

    <p>पीएम बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करेंगे। इस एम्स की अधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने ही 2017 में रखी थी।</p>