“द नेशनल इंस्टीट्यूशनल” फ्रेमवर्क (NIRF) ने देश के 2023 में टॉप रैंकिंग कॉलेजों की एक सूची जारी की है। जिसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD Ministry) ने अप्रूव किया है। पूरे देश में ढांचागत सुविधाओं, रिसर्च प्रोफेशनल प्रैक्टिस आदि मापदंडों के बाद हम आपको देश के 40 टॉप इंस्टीट्यूशन की सूची के बारे में जानकारी दे रहे हैं। नीट (NEET) की परीक्षा के बादमेधावी छात्रों ने अब टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए इन संस्थानों से ग्रेजुएट कोर्स करने का क्रेज सबसे ज्यादा रहता है।
वर्ष 2023 में इस दफा पिछले साल की तरह देश की राजधानी दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने पहले स्थान पर बाजी मारी है। दूसरे स्थान पर पीजीआई चण्डीगढ़ (PGI) को जगह मिली है। तीसरे स्थान पर क्रिश्चियन मेडिकल कॉलज वेल्लोर (तमिलनाडु) रहा। इसके अलावा चौथा स्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेन्टल हेल्थ ऑफ़ न्यूरो साइंस (NIMHNS) बैंगलोर का है। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) को पांचवी रैंकिंग मिली है। छठे स्थान पर पीजीआई पुडुचेरी (PGI Puducherry) को जगह मिली है।
सातवें में लखनऊ का संजय गांधी पीजीआई (Sanjay Gandhi PGI) रहा है। अमृता विश्व विद्यापीठम कोयंबटूर (AVV Coimbatore)को आठवीं रैंकिंग मिली है। इस तरह श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी तिरुवनंतपुरम (SCTIMST) नौवें स्थान पर रहा। दसवें स्थान पर कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मणिपाल (KMC Manipal) को जगह मिली है।
इसी तरह लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) को 11वीं रैंकिंग मिली है। मद्रास मेडिकल कॉलेज एन्ड गवर्नमेंट हॉस्पिटल चेन्नई (MMC Chennai) 12वीं रैंकिंग पर है। नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ़ लिवर एन्ड बिलियरी (ILBS Delhi) को 14वीं रैंकिंग हासिल हुई है। 15 वें स्थान पर श्री राम चंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन एन्ड रिसर्च चेन्नई (SRIHER) को जगह मिली है। देश का प्रतिष्ठित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC) रैंकिंग में 23वें रेंक पर पहुंच गया है। चण्डीग़ढ स्थित गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज सेक्टर-32 (GMCH Chandigarh) को 27 वीं रैंकिंग हासिल हुई है। इसी तरह दिल्ली का लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC Delhi) 29 वें रैंक पर है।
महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी (MMU) को 32 वां रैंक हासिल हुआ है। दिल्ली के जामिया हमदर्द (Jamia Hamdard Delhi) को 33वीं रैंक मिली है। क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज लुधियाना (CMC Ludhiana) को 36वीं रैंकिंग हासिल हुई है। लुधियाना का ही एक अन्य कॉलेज दयानंद मेडिकल कॉलेज (DMC) सूची में अंतिम 40वें स्थान पर है।
इसके अलावा उत्तर भारत का कोई अन्य मेडिकल संस्थान टॉप 50 में जगह बना पाया है।