ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद दिल्ली से भुवनेश्वर का हवाई किराया पहुंचा ₹56 हजार

ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बाद इस रूट पर हवाई किराया बहुत बढ़ गया है। स्थिति यह है कि दिल्ली से भुवनेश्वर की फ्लाइट की टिकट का दाम दिल्ली से पेरिस जाने वाले फ्लाइट से अधिक हो गया है। एयरलाइन कंपनियां इस रूट पर किराया 7 गुना अधिक ले रही हैं।

नई दिल्ली : उड़ीसा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद विभिन्न एयरलाइंस आपदा में अवसर खोजने में लगी हैं। हाल यह हो गया कि शनिवार रात दिल्ली से भुवनेश्वर की फ्लाइट का टिकट पेरिस से भी कहीं अधिक 56 हजार रुपये तक पहुंच गया। यह भी नॉन स्टॉप नहीं। जबकि सामान्य दिनों में इस रूट पर एयर फेयर छह से आठ हजार रुपये के बीच होता है। 4 और 5 जून के किरायों में भी बढ़ोतरी कर दी गई।

शनिवार रात का ही 56 हजार रुपये तक

उड़ीसा में ट्रेन हादसा होने के बाद एनबीटी ने एयर टिकट बुक करने वाली वेबसाइट चेक कर और ट्रेवल एजेंसियों से बात की। इसमें जानकारी ली गई कि अगर किसी को शनिवार रात को ही दिल्ली से भुवनेश्वर जाना हो तो कितने की टिकट है। बताया गया कि दिल्ली एयरपोर्ट से भुवनेश्वर के लिए शनिवार रात 9:20 बजे टेक ऑफ करने वाली एक फ्लाइट का टिकट 45 हजार रुपये तक जा पहुंचा है। जबकि इस फ्लाइट के टेक ऑफ होते ही फिर अगली फ्लाइट का टिकट शनिवार रात का ही 56 हजार रुपये तक में पहुंच गया। जो की दिल्ली से पेरिस के लिए मिलने वाले 37 हजार रुपये के एयर टिकट से भी कहीं अधिक पहुंच गया। 4 जून को इसी रूट पर एयर फेयर 25 हजार रुपये तक का बताया गया।

हादसे के बाद हवाई जहाजों के किरायों में बेतहाशा बढ़ोतरी

ट्रेवल एजेंसी ने बताया कि आमतौर पर दिल्ली से भुवनेश्वर के बीच का एयर फेयर छह से आठ हजार रुपये के बीच का होता है। लेकिन उड़ीसा के बालासोर में ट्रेन हादसा होने के बाद एकदम से हवाई जहाजों के किरायों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है। पांच और छह जून को भी इस रूट पर एयर फेयर अधिक हो गया है। हालांकि, अभी भुवनेश्वर से दिल्ली आने वाली फ्लाइट के किराए बहुत अधिक नहीं बढ़ाए गए हैं। लेकिन दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली तमाम फ्लाइट्स के किरायों में बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की सलाह

इस मामले में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी विभिन्न एयरलाइंस से देश के विभिन्न शहरों से भुवनेश्वर आने-जाने वाले एयर रूट पर किरायों में असामान्य बढ़ोतरी ना करने के बारे में सलाह दी है। ऐसा करने पर उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने की बात भी कही गई है। लेकिन घरेलू रूट पर अधिकतम कीमत पर कोई कैप ना लगी होने की वजह से बार-बार यह समस्या सामने आ रही है। जिसमें कहीं भी कोई इमरजेंसी होने पर विभिन्न एयरलाइंस एयर फेयर में बेतहाशा बढ़ोतरी करना शुरू कर देती हैं।