Air India News : एयर इंडिया ने दिया सीनियर सिटीजंस और स्टूडेंट्स को झटका, टिकट पर मिलने वाली छूट को किया आधा

Air India News : एयर इंडिया के मूल किराये (Base Fare) में संशोधित छूट 29 सितंबर से प्रभावी हो गई है। अब तक एयर इंडिया इन दोनों श्रेणियों में 50 फीसदी की छूट दे रही थी। 29 सितंबर या उसके बाद जारी होने वाले टिकट (Air India Ticket) के मूल किराये पर वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को 25 फीसदी छूट मिलेगी।

Air India tickets discount
एयर इंडिया ने टिकटों पर मिलने वाली छूट घटाई

नई दिल्ली : टाटा समूह (Tata Group) की विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने अपने सीनियर सिटीजंस ग्राहकों को झटका दिया है। एयर इंडिया ने इकॉनमी श्रेणी में वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को मूल किराये पर दी जाने वाली छूट को आधा कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, मूल किराये में संशोधित छूट 29 सितंबर से प्रभावी हो गई है। अब तक एयर इंडिया इन दोनों श्रेणियों में 50 फीसदी की छूट दे रही थी। एयर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी में बताया गया, ‘‘29 सितंबर या उसके बाद जारी होने वाले टिकट के मूल किराये पर वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को 25 फीसदी छूट मिलेगी। यह छूट इकॉनमी केबिन में चुनिंदा बुकिंग श्रेणी पर मिलेगी।’’ टाटा समूह ने घाटे में चल रही एयर इंडिया का सरकार से अधिग्रहण इस साल 27 जनवरी को किया था।


दूसरी एयरलाइंस की तुलना में दोगुनी है छूट

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘बाजार की स्थिति और गतिशीलता को ध्यान में रखते हुए हमने व्यापक उद्योग प्रवृत्ति के अनुरूप अपने किराए को युक्तिसंगत बनाने का निर्णय लिया है। इस समायोजन के बाद भी एयर इंडिया के छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों दोनों के लिए आधार किराए पर छूट अन्य निजी एयरलाइनों की तुलना में लगभग दोगुनी होगी।’

अपने बेड़े में जोड़ेगा 30 नए विमान
हाल ही में एयर इंडिया ने कहा था कि वह अपने बेड़े में अगले 15 महीनों के दौरान 30 नए विमान जोड़ेगा। इनमें पांच वाइड बॉडी बोईंग प्लेन भी शामिल हैं। एयर इंडिया की योजना इस साल दिसंबर से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को विस्तार देना है। एयर इंडिया ने बताया, ‘एयरलाइन ने अगले 15 महीनों में पांच वाइड-बॉडी बोइंग और 25 एयरबस नैरो-बॉडी विमानों को शामिल करने के लिए लीज और आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं।’

8.4 फीसदी बाजार हिस्सेदारी
नागर विमानन महानिदेशालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एयर इंडिया की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी जुलाई में 8.4 फीसदी थी। एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने बयान में कहा कि विमानों के केबिन को दुरुस्त करने, सीटों को सुविधाजनक बनाने और उड़ान के दौरान मनोरंजन की व्यवस्था के साथ इस कायाकल्प योजना पर काम शुरू भी हो चुका है।