दिल्ली-NCR की हवा लगातार खराब होती जा रही है. अधिकतक इलाकों में AQI 400-500 के बीच पहुंच गया है. बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए नोएडा के सभी बोर्ड के विद्यालयों में 8 तक की क्लासेज 8 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से चलेगी. इस दौरान स्कूल नहीं खुलेंगे. जबकि, राजधानी दिल्ली में भी पांचवीं तक के बच्चों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं और अपर क्लासेस की आउटडोर एक्टिविटी पर रोक लगा दी गई है.
Reuters
Noida के बाद दिल्ली में भी स्कूल बंद
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा दिल्ली में GRP 4 लेवल के प्रोटोकॉल लागू करने की सिफारिश की गई है. इस सबके बीच दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर 400 के आस-पास बना हुआ है जो कि बेहद खराब स्तर की श्रेणी में आता है.
AFP
फिर से लागू होगा ऑड-ईवन
दिल्ली में गिरता वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) चिंता का विषय है. इसके हल के रूप में कयास लगाए जा रहे हैं कि ऑड-ईवन एक बार फिर से लागू किया जा सकता है. सरकार इस पर फैसला ले सकती है.