जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर लड़ाकू विमानों के लिए हवाई पट्टी तैयार, बिजबिहाड़ा से भर सकेंगे उड़ान

बिजबिहाड़ा इलाके में हवाई पट्टी को मुख्य तौर पर चीन और पाकिस्तान को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस रनवे से युद्धक विमानों को उड़ान भरने में करीब सवा से डेढ़ मिनट का समय लगेगा।

लड़ाकू विमान
लड़ाकू विमान

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लड़ाकू विमानों के उतरने व उड़ान भरने के लिए श्रीनगर-बनिहाल खंड के बिजबिहाड़ा में साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने तैयार कर ली है। अब लड़ाकू विमानों के लिए ढांचागत सुविधाएं तैयार करने के उद्देश्य से और भूमि अधिग्रहित की जाएगी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ढांचागत सुविधा तैयार होने के बाद यहां पर लड़ाकू विमान आसानी से उतर सकेंगे और उड़ान भी भर सकेंगे। यहां से नियंत्रण रेखा और वास्तविक नियंत्रण रेखा तक पहुंचने में बेहद कम समय लगेगा। युद्ध की स्थिति में यह पट्टी थल सेना, वायु सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के लिए काफी कारगर साबित होगी।

एनएचएआई ने वायु सेना के विशेषज्ञों की मदद से हवाई पट्टी को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैयार करने का काम किया है। हवाई पट्टी वाली सड़क की मोटाई तय मापदंडों के तहत रखी गई हैताकि विमानों को उतरने या उड़ान भरने में समस्या न आए।

बिजबिहाड़ा में हवाई पट्टी को मुख्य तौर पर चीन और पाकिस्तान को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस रनवे से युद्धक विमानों को उड़ान भरने में करीब सवा से डेढ़ मिनट का समय लगेगा।

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दक्षिण कश्मीर के बिजबिहाड़ा में हवाई पट्टी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। अब प्रदेश सरकार से हवाई पट्टी के साथ लगती और भूमि मुहैैया करवाने के लिए कहा गया है ताकि अन्य ढांचागत सुविधाएं तैयार कर इसे राष्ट्र को समर्पित किया जा सके।