Ajab Gajab: तीखा खाने पर महिला को आई ऐसी खतरनाक खांसी, टूट गई पसलियां

चीन में एक महिला को तीखा और मसालेदार खाना खाने से ऐसी खांसी होने लगी कि खांसते-खांसते उसकी पसलियां टूट गईं। इस बात का पता उसे कुछ दिन बाद लगा, जब सीने में तेज दर्द होने पर वह डॉक्टर के पास गई।

तेज खांसी आने पर टूट गईं पसलियां

तीखा, चटपटा और मसालेदार खाना खाने में बड़ा ही स्वादिष्ट होता है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि मसालेदार खाने की वजह से किसी की पसलियां टूट सकती हैं? जी हां, हाल ही में चीन के शंघाई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को मसालेदार खाना खाना भारी पड़ गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक महिला को तीखा और मसालेदार खाना खाने के बाद खांसी शुरू हो गई। ये खांसी इतनी भयंकर थी कि खांसते-खांसते उसकी चार पसलियां टूट गईं। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि महिला को इस बात का पता कुछ दिन बाद लगा, जब दर्द महसूस होने पर वो डॉक्टर के पास गई।

जब महिला को खांसी हुआ तो उसे कुछ भी गलत महसूस नहीं हुआ, लेकिन कुछ दिनों बाद उसे सांस लेने और बात करने के दौरान तकलीफ महसूस होने लगी। ऐसे में महिला डॉक्टर के पास गई और जांच करवाई। जांच में सामने आया कि कुछ दिन पहले आए खांसी के दौरे में खांसते-खांसते उसकी पसलियों को नुकसान हो गया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम हुआंग है, जो चीन के शंघाई की में रहती है। हाल ही में हुआंग को मसालेदार खाना खाते समय जोरदार खांसी का दौरा पड़ा, जिसके बाद उसके सीने से तेज कर्कश आवाज आई। कुछ दिन बाद हुआंग को सांस लेने और बोलने में दिक्कत होने लगी।

जब हुआंग को अधिक दर्द होने लगा तो वह अस्पताल गई, जहां सीटी स्कैन के बाद डॉक्टर ने बताया कि उसकी पसलियां टूट गई हैं, जिसके कारण उसे तेज दर्द हो रहा है। ऐसे में एक महीने तक उसे कमर पर पट्टी बांधने की जरूरत है। पसलियां टूटने का कारण हुआंग का अन-हेल्दी लो बॉडी वेट है। यानी महिला बेहद पतली व कमजोर है।
डॉक्टर्स ने बताया कि हुआंग बेहद पतली और कमजोर है। 5 फीट 6 इंच लंबी हुआंग केवल 57 किलो की है। ऐसे में कमजोर बॉडी होने की वजह से जोरदार खांसी आने पर उसकी पसलियां टूट गईं। वहीं हादसे को लेकर हुआंग का कहना है कि इस चोट से उबरने के बाद वह अपना वजन बढ़ाने का प्रयास करेंगी।