सोलन (SOLAN) की सजग पुलिस की वजह से शहर में नशे के काले कारोबार पर नकेल लगनी आरम्भ हो चुकी है | प्रत्येक दिन सोलन पुलिस नशे का कारोबार करने वालों की धर पकड़ कर रही है और उनकी असली मंजिल सलाखों के पीछे पहुंचा रही है | अब सोलन पुलिस का इन कारोबारियों पर काफी खौफ देखा जा रहा है | पुलिस को देखते ही यह लोग घबरा कर भाग खड़े होते है जिसकी वजह से आसानी से पुलिस के हाथ आ जाते है | ऐसा ही वाक्या सोलन के शामती में हुआ जहाँ पुलिस गश्त कर रही थी पुलिस को देख कर उसके मुहँ की रंगत उड़ गई पुलिस ने शक के आधार पर उसकी जांच की तो उसके पास से चिट्टा बरामद हुआ | उसे गिरफ्तार कर लिया गया है | यह जानकारी एसएचओ धर्मसेन नेगी ने दी |
अधिक जानकारी देते हुए सोलन के थाना प्रभारी धर्मसेन नेगी (DHARAMSEN NEGI SHO SOLAN) ने बताया कि गश्त के दौरान पर एक युवक जिसका नाम अजीत राणा है वह बुरी तरह से घबरा गया | जिसकी शक के आधार पर जांच की तो उसके पास से 5 .39 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ | उन्होंने बताया कि यह युवक पहले भी चिट्टे के कारोबार में पकड़ा जा चुका है और काफी समय से शांत था लेकिन इस पर पुलिस की नज़र लगातार बनी हुई थी | जैसे ही पुलिस को इस पर शक हुआ तो उन्होंने इसे धरदबोचा | उन्होंने बताया कि आरोपी अजीत राणा को पकड़ लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है |