अजीत कुमार का आज कौन नहीं जानता। वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर हैं। उन्होंने अपने पूरे करियर में 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले उनकी लाइफ आम आदमी की तरह ही थी। कैसे उनकी किस्मत चमकी, आइये ‘मंडे मोटिवेशन’में जानते हैं।
Ajith Kumar का जन्म 1 मई 1971 को हुआ था। उनके पिता पी सुब्रमण्यम पलक्कड़, केरल के मलयाली थे और मां मोहनी कोलकाता, पश्चिम बंगाल से सिंधी। अजीत तीन भाइयों में मंझले थे। एक भाई अनूप कुमार इन्वेस्टर हैं और दूसरे भाई अनिल कुमार आईआईटी मद्रास ग्रेजुएट से Entrepreneur बने।
छोड़ दी पढ़ाई, मैकेनिक का किया काम
अजीत कुमार ने 10वीं क्लास में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। इसके बाद वो एक फैमिली फ्रेंड के जरिए उन्हें एनफील्ड कंपनी में काम मिल गया। मैकेनिक बनने के लिए उन्होंने 6 महीने की ट्रेनिंग ली।
बिजनेस में रम थे अजीत, पर किस्मत को कुछ और था मंजूर
हालांकि, बाद में पिता के कहने पर उन्होंने काम छोड़ दिया। उनके पिता चाहते थे कि अजीत को सरकारी नौकरी मिल जाए। इसके बाद अजीत एक और फैमिली फ्रेंड की एक्सपोर्ट कंपनी में काम करने लगे। वो बिजनेस में आगे बढ़ने लगे। उन्होंने अपनी इंग्लिश ठीक की। सेल्स से जुड़े असाइनमेंट्स को लेकर पूरे देश में यात्रा की। इसी दौरान उन्होंने काम के साथ-साथ मॉडलिंग असाइनमेंट पर भी काम करना शुरू किया। एक कंपनी के एड की मेकिंग के दौरान डायरेक्टर पीसी श्रीराम की उनपर नजर पड़ी। उन्हें अहसास हुआ कि अजीत के अंदर एक्टर बनने की काबिलियत और हुनर है। बस। इसी के बाद अजीत की किस्मत चमक गई।
ऐसा था एक्टिंग करियर
अजीत ने 1990 में En Veedu En Kanavar से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्हें छोटा-सा ही रोल मिला था। एसपी बालासुब्रमण्यम के बेटे और अजीत कुमार क्लासमेट थे। एसपी बालासुब्रमण्यम के कहने पर साल 1993 में अजीत को तेलुगू रोमांटिक मूवी Pusthakam में लीड रोल मिल गया।
अजीत को लगा था झटका
अजीत ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने ही शुरू किए थे कि एक दिन उनका एक्सीडेंट हो गया। कार रेसिंग के दौरान वो घायल हो गए और डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट करने की नसीहत दी। तीन सर्जरी होने के कारण वो करीब डेढ़ साल तक बिस्तर पर ही पड़े रहे। हालांकि, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, एक बार फिर उठकर खड़े हुए और मेहनत के दम पर फिर से सफलता हासिल की। उन्होंने खुद को वापस लाने के लिए छोटे रोल्स भी करने पड़े थे।
अफेयर और शादी
पर्सनल लाइफ की बात करें तो कहते हैं कि अजीत ने 90 के मिड में Heera Rajagopal को डेट किया था, लेकिन 1998 में इनका रिलेशनशिप खत्म हो गया। 1999 में शूटिंग के दौरान अजीत ने को-स्टार शालिनी को डेट किया। दोनों ने साल 2000 में चेन्नई में शादी की। कपल के दो बच्चे हैं।