चंडीगढ़. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की युवा शाखा यूथ अकाली दल ने घोषणा की है कि वह दो पंजाबी गानों पर केंद्र के प्रतिबंध के विरोध में 15 जुलाई को ट्रैक्टर मार्च निकालेगी. यूथ अकाली दल के अध्यक्ष परमबंस रोमाना ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इनमें से एसवाईएल पर एक गाना सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लीक हुआ था जबकि दूसरा गाना कंवर ग्रेवाल द्वारा गाया गया सिख कैदियों की रिहाई पर आधारित था.
परमबंस रोमाना ने लिखा, “गाने पर बैन को अकाली दल पंजाबियों की आवाज और भावनाओं को दबाने के लिए भारत सरकार के एक प्रयास के रूप में देखता है. इस प्रतिबंध के विरोध में YAD 15 तारीख को सभी जिलों में इन गीतों को बजाते हुए एक ट्रैक्टर मार्च निकालेगा.” परमबंस सिंह रोमाना ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि YouTube ने 8 जुलाई को कंवर ग्रेवाल के ट्रैक ‘रिहाई’ को हटा दिया, जिसमें सिख कैदियों की रिहाई का आह्वान किया गया था. वीडियो जिसे कथित तौर पर 2 जुलाई को अपलोड किया गया था, उसे लगभग सात लाख बार देखा गया था. मूसेवाला के विवादित गाने एसवाईएल को पिछले महीने 27 मिलियन व्यूज मिलने के बाद बैन कर दिया गया था.
शिअद की कोर कमेटी ने भी किया है विरोध
अकाली दल ने पहले दो गानों पर प्रतिबंध की आलोचना करते हुए कहा था कि इस तरह के प्रतिबंध स्वस्थ लोकतंत्र के हित में नहीं हैं. शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में कोर कमेटी की बैठक में भी इन गीतों पर प्रतिबंध को लेकर चिंता जाहिर की गई थी. उन्होंने कहा था कि इस तरह के गीतों पर प्रतिबंध लगाकर देश में भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटा जा रहा है. कोर कमेटी ने कहा है कि दिवंगत सिद्धू मूसेवाला द्वारा गाए गए एसवाईएल गीत या कंवर ग्रेवाल द्वारा गाए गए रिहाई गीत में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था, जिसे केंद्र ने प्रतिबंधित कर दिया.