Akash Madhwal: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने एक ही ओवर में मैच पलट दिया। उन्होंने लगातार दो गेंदों पर लखनऊ के दो बड़े बल्लेबाजों को आउट किया। वो विकेट ऐसे थी कि लखनऊ इसके बाद वापसी नहीं कर पाई। इस हार के साथ क्रुणाल पंड्या की टीम लीग से बाहर भी हो गई।
आकाश ने पहले बनाया दबाव
कप्तान रोहित शर्मा ने आकाश मधवाल को 10वां ओवर दिया। पहली गेंद तेजी से आयुष बडोनी के पैड पर जाकर लगी। जोरदार अपील हुई लेकिन अंपायर ने एलबीडब्ल्यू नहीं दिया। ईशान किशन और आकाश मधवाल ने रोहित शर्मा पर दबाव बनाकर डीआरएस लेने को मजबूर कर दिया। यहां अंपायर्स कॉल हुआ और बडोनी बच गए। अगली गेंद पर बडोनी ने कवर ड्राइव खेला लेकिन रोहित ने कमाल का डाइव मारा और गेंद रोक लिया। तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी और बडोनी ने बल्ला लगाना चाहा लेकिन चूक गए।
दो गेंद पर दो विकेट
चौथी गेंद आकाश मधवाल ने विकेट पर फेंकी। आयुष बडोनी ने इसपर बल्ला भांजा लेकिन गेंद उनका विकेट उड़ा गई। ऑफ स्टंप काफी दूर जाकर गिरी। इसके बाद क्रीज पर उतरे इनफॉर्म निकोलस पूरन। उन्होंने आखिरी मैच में तूफानी बैटिंग की थी। उन्हें मधवाल ने राउंड द विकेट गेंदबाजी की। इस बार गेंद पूरन के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई। इन दो विकेट के बाद गौतम गंभीर का रिएक्शन देखने लायक था।
5 रन देकर 5 विकेट
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस मुकाबले में आकाश मधवाल ने 5 रन देकर 5 विकेट लिये। यह आईपीएल 2023 का बेस्ट प्रदर्शन है। इसके साथ ही आईपीएल के एलिमिनेटर में वह 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। आकाश ने इसी साल आईपीएल डेब्यू किया है। वह पिछले साल सूर्यकुमार यादव के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम का हिस्सा बने थे।