अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज, कहा- सिर्फ तोहफों में ही क्यों

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony 3.0) के बाद बीजेपी सरकार पर हमला बोला. अखिलेश यादव ने इसपर ट्वीट कर लिखा, “सिर्फ तोहफों में ही क्यों यूं भी हमेशा खुशबू बांटो… नफरत बांटने में भला क्या रखा है.” दरअसल ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में यूपी के जिलों में बनने वाले ख़ास प्रोडक्ट, जैसे- सीतापुर की दरी, आजमगढ़ की ब्‍लैक पॉटरी और कन्‍नौज का इत्र तोहफ़े के तौर पर उद्योगपतियों और अन्य अतिथियों को दिया गया था.

इससे पहले शुक्रवार को एक बयान जारी करके उन्होंने कहा कि यूपी में ना कानून का डर बचा है, ना पुलिस का इकबाल. ऐसे में प्रदेश के विकास और भारी भरकम निवेश का सुनहरा सपना दिखाया जाना, जनता को छलने के नए उपक्रम के अलावा और कुछ नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि अव्यवस्था, अंधेरगर्दी और अन्याय भाजपा के पर्याय बन गये हैं.

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया बयान.

किसानों, नौजवानों, गरीबों से धोखा और बंटवारे की राजनीति को बढ़ावा देना ही भाजपा की कार्य-संस्कृति है. भाजपा सरकार में जो रोज बढ़ती है वो मंहगाई है और जो रोज कम हो रही है वो आम आदमी की कमाई है. रोजमर्रा की चीजों, अनाज और सब्जियों का उपयोग जनसामान्य करता है, उसके दाम आसमान को छू रहे हैं. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के बढ़ते दामों से घरेलू अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है.

इससे पहले शुक्रवार को एक बयान जारी करके उन्होंने कहा कि यूपी में ना कानून का डर बचा है, ना पुलिस का इकबाल. (File photo)