Akshara Singh: कथित लीक्ड MMS पर फूटा अक्षरा सिंह का गुस्सा, लाइव सेशन के दौरान यूट्यूबर्स को ‘भिगोकर मारा’

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने एक बार फिर इंस्टाग्राम लाइव आकर फैन्स को ये बाताया है कि वह एमएमस उनका नहीं है। देखिए क्या कुछ कहा है एक्ट्रेस ने।

akshara singh

 

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पिछले कुछ समय से एक कथित एमएमएस की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर उस वीडियो को लेकर काफी खबरें भी सामने आ रही हैं। लोगों द्वारा दावा किया जा रहा था कि वीडियो में अक्षरा सिंह नजर आ रही हैं। वह किसी शख्स के साथ बिना कपड़ों के दिखाई दे रही हैं। अब इन सब पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया है। साथ ही ऐसी न्यूज फैलाने वालों को अच्छे से लताड़ा भी है।
अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने फेक वीडियो को फैलाने वाले यूट्यूबर्स को अच्छे से सुनाया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने एक कैप्शन भी लिखा है- आपका काम आपको ही लेकर डूबेगा। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। और हां तुमसे डरके लाइव नहीं आई। आम लड़कियां परेशान न हों। उन पर कोई आंच न आए इसलिए आई। जयकारा शेरावाली का।

अक्षरा सिंह का यूट्यूबर्स को जवाब
वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा जो यूट्यूबर्स हैं, जो ऐसे वीडियो फैला रहे हैं, जिसका वास्तविकता से दूर-दूरतक कोई लेना देना न हो। जहां कुछ सच न हो। उसे आप इस तरह से समाज में फैलाएंगे। उससे आप मेरे लिए बुरा नहीं कर रहे। आप आने वाले समय में मां, बहन और बेटियों के लिए बुरा कर रहे हैं। क्योंकि कर्म का फल मिलता है।

अक्षरा सिंह ने कहा-मेरी मेहनत नहीं बर्बाद कर पाएंगे
उन्होंने वीडियो में आगे कहा कि किसी के बारे में कुछ भी कह देना या लिख देना आपके लिए आसान होगा। क्योंकि आप किसी की इज्जत नीलाम करके चंद पैसे यूट्यूब से कमा सकते हैं लेकिन इस जगह अपने परिवार को रखकर जरूर सोचना क्योंकि इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आप मेरी इमेज खराब कर देंगे। मेरी इतने दिनों की मेहनत बर्बाद कर देंगे तो ऐसा आप नहीं कर सकते हैं। लेकिन आपके साथ गलत न हो जाए इसके लिए प्रार्थना करूंगी।

अक्षरा सिंह ने हाथ जोड़कर की प्रार्थना
अक्षरा ने कहा कि बिना आर्टिस्ट से पूछे बिना। दोनों पक्ष जाने बगैर किसी बात को ऐसे फैलाना गलत है। वह वैसे तो किसी से डरती नहीं है क्योंकि वह स्ट्रॉन्ग हैं। लेकिन समाज की उन लड़कियों के बारे में सोचिए जो आम हैं, उनकी तो लाइफ बर्बाद कर रहे हैं। यह बहुत सेंसिटिव टॉपिक है। अक्षरा सिंह ने आगे कहा कि जो मानसिक रूप से बीमार लोग ऐसी खबरें फैला रहे हैं, उनके लिए वह प्रार्थना करेंगी कि उन्हें सद्बुद्धि आए।