किन्नौर जनपद के ब्रुआ गांव के मेधावी छात्र अक्षत गोमर का चयन हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में बतौर सहायक अभियंता के पद पर हुआ है। मेधावी छात्र अक्षत गोमर के चयन से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
अक्षत गोमर ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एई इलेक्ट्रिकल की परीक्षा पास कर हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में बतौर सहायक अभियंता एसडीओ एई के लिए चयनित होकर अपने गांव व जिला का नाम रोशन किया है। अक्षत गोमर ने प्रारंभिक शिक्षा व 10+2 जय ज्योति स्कूल शौल्टू किन्नौर से प्राप्त की।
अक्षत गोमर ने बीटेक इलेक्ट्रिकल एनआईटी हमीरपुर से पास की। अक्षत गोमर के पिता शिक्षक (टीजीटी) व माता गुर भगती गृहणी है। बहन अपूर्वा नेगी आरपीजीएमसी टांडा में एमबीबीएस की अंतिम वर्ष की छात्रा है। अक्षत गोमर ने इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व माता-पिता तथा अपनी कड़ी मेहनत को दिया है।