इस साल अक्षय कुमार तीन फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं। इसी वजह से अक्षय के लिए भी जरूरी है कि फैंस को उनकी फिल्म ‘रामसेतु’ पसंद आए। अब सोशल मीडिया पर इस फिल्म के लिए लोगों का पहला रिएक्शन सामने कैसा आया है? आइए आपको बताते हैं।
रामसेतु पोस्टर
अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीस और नुसरत भरूचा की फिल्म ‘राम सेतु’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के नाम से ही साफ है कि यह फिल्म भगवान राम के नाम के आसपास ही घूमती नजर आएंगी। अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी ‘रामसेतु’ की तलाश में आधारित है और इस सेतु की तलाश करने अक्षय कुमार निकलते हैं। अक्षय ने आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार निभाया है। इस फिल्म से सिर्फ मेकर्स को ही नहीं बल्कि फैंस को भी काफी उम्मीदें हैं क्योंकि इस साल अक्षय कुमार तीन फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं, जिसमें ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘रक्षाबंधन’ शामिल है और चौथी फिल्म ‘कठपुतली’ ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इसी वजह से अक्षय के लिए भी जरूरी है कि फैंस को यह फिल्म पसंद आए। अब सोशल मीडिया पर इस फिल्म के लिए लोगों का पहला रिएक्शन कैसा आया है? आइए आपको बताते हैं।
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?
अक्षय कुमार की फिल्म ‘रामसेतु’ रिलीज के साथ ही फैंस के बीच छा गई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया दी है। इतना ही नहीं, कई लोगों ने फिल्म को पांच में से चार स्टार दिए हैं। एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘अक्षय कुमार की फिल्म एडवेंचर, इमोशन्स, संघर्ष, एक्शन, वीएफएक्स के बारे में है। रामसेतु हाल के दिनों में अक्षय कुमार की सबसे अच्छी फिल्म है… क्लाइमेक्स के लिए सलाम… टॉप नॉच डायरेक्शन..’
एक यूजर ने लिखा, ‘धन्यवाद भाई। राम सेतु के लिए ऑल द बेस्ट।’ दूसरे यूजर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘रामसेतु दिन।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘दिलचस्प कॉन्सेप्ट रामसुते।’ वहीं, एक यूजर ने फिल्म के फर्स्ट हाफ की तारीफ करते हुए लिखा, ‘इंटरवल तक सब बढ़िया चल रहा है। फिल्म टॉपिक से हटती नहीं है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘राम सेतु फर्स्ट हाफ…. फैंटास्टिक… गुड कॉन्सेप्ट।’ इस यूजर ने साथ में फायर इमोजी भी लगाया है।
क्या है फिल्म की कहानी
रामायण के मुताबिक, भगवान श्रीराम की सेना ने ‘रामसेतु’ का निर्माण श्रीलंका जाने के लिए किया था और फिल्म ‘रामसेतु’ की कहानी एक आर्कियोलॉजिस्ट की है। यह किरदार अक्षय कुमार निभा रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया था कि सरकार ने रामसेतु को तोड़ने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की है, जिसके बाद ही आर्कियोलॉजिस्ट को इस रिसर्च पर भेजा जाता है कि रामसेतु है या नहीं। अब कैसे इस फिल्म के जरिए इतिहास के पन्नों को छेड़ा गया है? यह आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।