अक्षय कुमार की ये भतीजी 18 की उम्र में ही जान्हवी को दे रही टक्कर, बेटे आरव संग दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग

Naomika Saran Photos: अक्षय कुमार के बेटे आरव की कजिन सिस्टर नाओमिका सरन बहुत ही स्टाइलिश हैं और सिर्फ 18 साल की उम्र में ही वह स्टाइल के मामले में जान्हवी कपूर को टक्कर देती हुई दिखाई दे रही हैं।

 

  • अक्षय कुमार की ये भतीजी 18 की उम्र में ही जान्हवी को दे रही टक्कर

    अक्षय कुमार की ये भतीजी 18 की उम्र में ही जान्हवी को दे रही टक्कर

    हाल ही में अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया की एक खूबसूरत लड़की नाओमिका सरन के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसके बाद हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये लड़की कौन है, तो हम आपको बता देते हैं कि वह ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी खन्ना की बेटी हैं। वहीं जब हमने 18 साल की इस बाला के इंस्टाग्राम पर अपनी नजरें घुमाईं, तो उनकी स्टाइलिश तस्वीरों ने हमे हैरान कर दिया। (फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @naomika14)

     

     

  • आरव के साथ नाओमिका का दिखा स्टाइलिश अवतार

    आरव के साथ नाओमिका का दिखा स्टाइलिश अवतार

    दरअसल, नाओमिका ने अपने इंस्टाग्राम पर आरव के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर की है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें दोनों का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड साफ देखने को मिल रहा है। आरव ब्लू शर्ट और गले में चंकी नेकपीस पहने दिख रहे हैं, तो वहीं नाओमिका वाइट स्ट्रैपी ड्रेस के साथ पेंडेंट चेन पहने हुए नजर आ रही हैं।

     

     

  • कम उम्र में ही अल्टीमेट है स्टाइल

    कम उम्र में ही अल्टीमेट है स्टाइल

    ये बाला बेहद कम उम्र में ही बहुत स्टाइलिश हो चुकी है। इस मिरर सेल्फी में आप देख सकते हैं कि वाइट क्रॉप टॉप के साथ ऑफ वाइट कारगो पैंट्स, ग्रीन पर्स और पेंडेंट चेन के साथ नाओमिका कितनी स्टाइलिश लग रही हैं।

     

     

  • मिनी ड्रेस के साथ शूज है अच्छा ऑप्शन

    मिनी ड्रेस के साथ शूज है अच्छा ऑप्शन

    इस लुक में नाओमिका सीक्वन मिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने वाइट शूज कैरी किए थे। वैसे तो आमतौर पर आप महिलाएं हील्स ही पहनती हैं, लेकिन अगर आप उसमें कम्फर्टेबल न हों, तो शूज भी कैरी कर सकती हैं।

     

     

  • साड़ी में भी दिखती हैं हसीन

    साड़ी में भी दिखती हैं हसीन

    फेस्टिवल के लिए ये हसीना साड़ी भी पहनती है, जो उनपर खूब जंचती है। पीले रंग की इस साड़ी के साथ नाओमिका ने हेवी एंब्रॉइडर्ड ब्लाउज पहना था और लाइट मेकअप से अपने लुक को कम्पलीट किया था।

     

     

  • यूं पहुंचती हैं पार्टी में

    यूं पहुंचती हैं पार्टी में

    फ्रेंड्स के साथ पार्टी में नाओमिका का लुक देखने लायक होता है। इस ब्लैक कलर की शिमरी मिनी ड्रेस में वह अपना बोल्ड अवतार फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं। दोस्तों के साथ नाइट पार्टी के लिए आप भी इस तरह की ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

     

     

  • ट्रेंडी लुक को करती हैं फॉलो

    ट्रेंडी लुक को करती हैं फॉलो

    ब्रालेट टॉप के साथ मैचिंग शर्ट और फ्लेयर्ड पैंट्स इन दिनों खूब ट्रेंड में है। शर्ट को आप ओपन रख सकती हैं और टोट बैग से अपने इस लुक को कम्पलीट कर सकती हैं। ऐसे लुक को आप अपने वेकेशन के लिए भी सेव कर सकती हैं।

     

     

  • हॉलीडे पर पार्टनर के साथ परफेक्ट रहेगा ये लुक

    8/8

    हॉलीडे पर पार्टनर के साथ परफेक्ट रहेगा ये लुक

    टाई-अप डिटेल वाले प्रिंटेड स्कार्फ टॉप के साथ वाइट पैंट्स में नाओमिका बहुत ही स्टाइलिश लग रही हैं। उनके इस लुक को देखकर हॉलीडे मूड का अंदाजा लगाया जा सकता है।