अग्निपथ योजना को लेकर सोमवार को भारत बंद को देखते हुए वाराणसी में पुलिस अलर्ट मोड में है। आंदोलनकारियों पर नजर रखी जा रही है। जिले की सीमाओं पर भी पुलिसकर्मियों और पीएसी की तैनाती की गई है।
अग्निपथ योजना के विरोध में उग्र प्रदर्शनों के बीच आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। जिसे लेकर वाराणसी में पुलिस-प्रशासन आज अलर्ट मोड में है। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और लोगों को अफवाहों से बचने की अपील की गई है। रेलवे स्टेशनों सहित रोडवेज पर काफी फोर्स तैनात की गई है। वहीं, जिले की सीमाओं पर भी पुलिसकर्मियों और पीएसी की तैनाती की गई है।
शहर में प्रवेश के तमाम रास्तों पर पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी-आरपीएफ और सिगरा थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने फोर्स के संग मार्च किया। डाफी टोल प्लाजा, मोहनसराय , अमरा अखरी, संदहा, चोलापुर आदी स्थानों पर बाहर से आ रही सरकारी और निजी बसों को जांच के बाद रवाना किया जा रहा है। जिन बसों रोका जा रहा है उनमें सवार यात्रियों को ऑटो से शहर में भेजा जा रहा है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।
रोडवेज बसों का संचालन बंद
भारत बंद के चलते वाराणसी परिक्षेत्र की रोडवेज बसों का संचालन बंद है। परिसर की दुकानें भी बंद हैं। पुलिस प्रशासन की ओर रोडवेज परिसर से कैंट तक पैदल मार्च निकाला गया। शहर में प्राइवेट बसें भी नहीं चल रही हैं। पुलिस ने युवाओं के बारे में होटल संचालकों से तस्दीक की।
युवाओं को पुलिस ने किया नजरबंद
अग्निपथ के विरोध में लामबंद होने वाले युवाओं पर पुलिस की नजर है। 15 से अधिक युवाओं को पुलिस ने नजरबंद किया है। सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं को एलआईयू रिपोर्ट के बाद नजरबंद किया गया है। रविवार को बैठक करते हुए संभ्रांत जनों से भी युवाओं को गुमराह होने से बचाने की अपील की।
प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा
एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि एहतियातन जनप्रतिनिधियों के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मी मुस्तैद हैं। प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय के बाहर भी फोर्स बढ़ाई गई। डाफी टोल प्लाजा, बीएचयू सिंहद्वार, सामनेघाट इलाके में चौकी प्रभारी पुलिस कर्मियों के साथ घूमकर शांति व्यवस्था की निगरानी में है। चितईपुर एसओ करौंदी आईटीआई, भिखारीपुर हाइडिल, नरायनपुर चौराहे पर लगातार पुलिस बल के साथ निगरानी करने कर रहे हैं।