Alia Bhatt Sings: भरी महफिल में आलिया भट्ट ने गाया ‘ब्रह्मास्त्र’ का ‘केसरिया’ गाना, ताली बजाते रहे रणबीर कपूर

आलिया भट्ट इस वक्त ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन के लिए जहां भी जा रही हैं छाई हुई हैं। आलिया भट्ट ने भरी महफिल में सबके सामने इस फिल्म का ‘केसरिया’ सॉन्ग गाया और सबका दिल जीत लिया है।

 

Alia Bhatt Sings Kesariya song
आलिया भट्ट ‘ब्रह्मास्त्र’ का ‘केसरिया’ गाना गाती दिखीं

इस वक्त आलिया भट्ट का एक खूबसूरत वीडियो फैन्स के दिलों को जीत रहा है, जिसमें वह अपनी मीठी आवाज में मीडिया के सामने गाती नजर आ रही हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की पहली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को रिलीज होने में मात्र 1 दिन और बचे हैं और ये सितारे फिल्म प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे। रणबीर और आलिया फिल्म के डायरेक्टर अयना मुखर्जी के साथ प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे थे। इस इवेंट में आलिया ने ‘ब्रह्मास्त्र’ का गाना ‘केसरिया’ को इस खूबसूरती से गाया कि वह वहां मौजूद हर दिल में बस गईं। और अब यही वीडियो फैन्स पर जादू चला रहा है।

अब आलिया भट्ट ने गाया ‘केसरिया’ सॉन्ग

Alia Bhatt एक्टिंग के साथ-साथ अच्छा गाती भी हैं ये तो आपने पहले भी देखा है। आलिया इससे पहले अपनी फिल्मों ‘हाईवे’ में ‘सूहा साहा’ और का एक अनप्लग्ड वर्जन भी गा चुकी हैं। इस बार आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म Brahmastra का सबसे पॉप्युलर गाना ‘केसरिया’ गाती दिख रही हैं। आलिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में रणबीर कपूर आलिया का गाने में तो साथ नहीं दे रहे लेकिन वह तालियां बजाकर जरूर उनका हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं।

आलिया ने प्रमोशन का 90% काम अकेले कर लिया
इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे फिल्म के प्रमोशन का 90% जिम्मा उन्होंने अपने कंधे पर अकेले उठा लिया हो। बड़े ही कूल अंदाज में आलिया भट्ट ने इस सॉन्ग को सबके सामने गाया। हालांकि, आलिया इस गाने को कई और प्रमोशन के दौरान भी गा चुकी हैं, लेकिन यह वीडियो दिल्ली वाला है।

तेलुगू में भी आलिया गा चुकी हैं ये गाना

मजेदार ये है कि आलिया भट्ट इसी गाने को तेलुगू में भी एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान गा चुकी हैं। आलिया को तेलुगू में गाते देख तमिल फैन्स काफी खुश हैं और उनकी इस फिल्म को वे सपोर्ट कर रहे हैं। बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के तेलुगू गाने को फेमस साउथ सिंगर सिड श्रीराम ने गाया है और फैन्स यहां तक कह रहे हैं कि आलिया उनसे भी अच्छा गा रही हैं। आलिया फिलहाल प्रेग्नेंट हैं, लेकिन अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में सबसे आगे नजर आ रही हैं। हर इवेंट में आलिया अपने परफॉर्मेंस से जान फूंकती नजर आ रही हैं। फैन्स को यही उम्मीद भी है कि आलिया भट्ट ऐसा ही कुछ कमाल फिल्म में भी करती दिखेंगी।

आलिया ने गाया था ‘मैं तेनु समझावां’ गाना

आलिया ने गाया ‘ऐ वतन मेरे वतन’

एक इवेंट में आलिया भट्ट ने अपनी सबसे चर्चित फिल्म ‘राजी’ का देशभक्ति सॉन्ग ‘ऐ वतन मेरे वतन’ गाकर सबका दिल जीत लिया था।