नहीं रहे आलिया भट्ट के ऑन स्क्रीन पिता, दो महीने पहले बेटे को खोया अब खुद कहा दुनिया को अलविदा

Indiatimes

बॉलीवुड से आने वाली बुरी खबरों का सिलसिला थम नहीं रहा है. एक बार फिर बॉलीवुड जगत से दुखद खबर सामने आई है. मशहूर अभिनेता व स्क्रीनराइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम इस दुनिया को अलविदा कह गए. देर रात आई उनकी निधन की खबर से फिल्मी जगत को गहरा झटका लगा है. 

दो महीने पहले बेटे को खोया 

बता दें कि शिव कुमार सुब्रमण्यम लंबे समय से कैंसर जैसी भयानक बीमारी से लड़ रहे थे. शिव कुमार के परिवार के ऊपर दो महीने में ये दूसरी बार दुखों का पहाड़ टूटा है. दो महीने पहले ही शिव कुमार के परिवार ने बेटे जहान को खोया था. अपना 16वां जन्मदिन मनाने से पहले ही जहान ब्रेन ट्यूमर जैसी बीमारी के कारण इस दुनिया से चल बसे थे. 

फिल्ममेकर बीना सरवर ने ट्विटर पर शिव कुमार के निधन शोक जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि ‘बहुत ही दुखद खबर. बेटे जहान की मौत के ठीक दो महीने बाद ही उनका निधन हो गया. उनके बेटे जहान को ब्रेन ट्यूमर था. 16वें बर्थडे से पहले ही उसकी मौत हो गई थी.’

बने थे अलिया के पिता 

शिव कुमार सुब्रमण्यम उन अभिनीताओं में से थे जिन्हें ज्यादातर लोग उनके नाम से नहीं बल्कि फिल्मों व टीवी सिरियल्स में निभाए उनके अभिनय के कारण जानते थे. उनकी अंतिम फिल्म ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ थी, जो पिछले ही साल रिलीज हुई थी. वैसे तो शिव कुमार अपने कई किरदारों के लिए जाने जाते रहे हैं लेकिन बॉलीवुड में उनकी सबसे बेहतरीन फिल्म 2 स्टेट्स को माना गया. अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की इस फिल्म में उन्होंने आलिया के पिता का किरदार निभाया था. 

फिल्मों के लिए स्क्रीन प्ले भी लिखा 

एक बेहतरीन अभिनेता होने के अलावा शिव कुमार एक स्क्रीनप्ले राइटर भी थे. उन्होंने विधू विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘परिंदा’ और सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ जैसी फिल्मों के लिए स्क्रीनप्ले लिखा था. 

बताया जा रहा है कि शिव कुमार सुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार सोमवार सुबह 11 बजे मोक्षधाम हिंदू श्मशानभूमि में किया जाएगा. शिव कुमार सुब्रमण्यम के निधन की खबर ने फिल्मी जगत को गमगीन कर दिया है. बहुत से सलेब्स सोशल मीडिया पर शिव कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.