आलिया को नहीं पता कि उनके पास कितना है बैंक बैलेंस, रणबीर कपूर संग शादी के बाद अभी तक इनके पास है ‘चाबी’

आलिया अपनी मां सोनी राजदान के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं (फोटो साभार इंस्टाग्राम @sonirazdan)

आलिया अपनी मां सोनी राजदान के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं

बी टाउन खूबसूरत जोड़ी आलिया भट्ट (Alia bhatt) और रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. ऐसे में ‘मॉम-टू-बी’ आलिया (Alia) इन दिनों काफी खुश हैं. हाल में आलिया को को सिंगापुर में ‘टाइम 100 इम्पैक्ट’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. वहीं वह अपनी प्रेग्नेंसी और फिल्म ब्रह्मास्त्र को सफलता को लेकर खबरों में छाई हुई हैं. इन्हीं सब के बीच ‘मॉम-टू-बी’ ने CNBC-TV18 से बात करते हुए खुलासा किया कि शादी के बाद यानी अभी भी उनके फाइनेंस (पैसों) की कमान उनकी मां सोनी राजदान (Soni Razdan) के हाथों में है. उनकी मां ही उनके बैंक बैलेंस की केयरटेकर हैं. बातचीत में उन्होंने ये भी दावा किया कि उनके बैंक में कितना पैसा है वो इस बारे में जानती हैं.

बातचीत के दौरान आलिया भट्ट अपने फाइनेंस से लेकर अपने फैमिली के बारे में खुल कर बातें की. उन्होंने इस बारे में जोर दिया कि बीते कुछ सालों में कैसे पैसे को लेकर उनके करीबी रिश्ते कैसे बदलाव है. एक सवाल का जवाब देते हुए आलिया ने बताया कि उनकी मां सोनी राजदान ही जीवन भर बैंक बैलेंस की केयरटेकर बनी रहेंगी.

आलिया ने बताया दिलचस्प किस्सा
आलिया ने कहा, “जब मैं छोटी थी, तो पैसे के साथ मेरा रिश्ता उस पॉकेट मनी तक ही सीमित था, जो मुझे अपनी मां से मिलती थी, जिसे मैं बहुत केयर के साथ खर्च करती और उसमें कुछ बचाती थी. हालांकि मैं कुछ अजीब चीजों पर खर्च करती थी. मुझे याद है एक बार हम लंदन गई थी और हमारे पास शॉपिंग ट्रेवल के लिए केवल 200 पाउंड थे. फिरभी मैं गई और पहली ही ट्रिप पर 170 पाउंड खर्च कर दी. यह मेरे लिए पहली बार ही था जब मैंने इतने सारे ब्रांडों के साथ शॉपिंग करने की जगह पर जा रही थी. हालांकि उन दिनों मेरे पास इसकी कोई समझ नहीं थी.”

मां सोनी राजदान संभालेंगी आलिया का बैंक बैलेंस
आलिया ने आगे खुलासा किया की ताउम्र उनकी मां ही उनके फाइनेंस की देखरेख करेंगी. वह कहती हैं, ‘अब भी, मेरी मां मेरे पैसे को संभालती है. मुझे यकीन नहीं है कि मेरे बैंक में कितना पैसा है, लेकिन हर समय मैं अपनी टीम के साथ बैठती हूं और वे मुझे नंबरों के जरिए से ले जाते हैं. मेरे पास एक निश्चित है विचार और एक निश्चित अर्थ, लेकिन मुझे पता है कि मेरी मां अभी तक मेरे पैसे को बहुत अच्छी तरह से संभाल रही है. इसलिए पैसे के साथ मेरा रिश्ता इसे बनाने और मेरी मां को संभालने का है.”

आलिया बनी बिजनेस वुमन
बता दें कि आलिया भट्ट की एक तरफ जहां एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर फिल्में रिलीज हो रही हैं तो, वहीं दूसरी तरफ वह अपने प्रोफेशनल लाइफ में एक बाद एक बेहद बारीकी से कदम रख रही हैं. हाल में आलिया ने अपना एक नया बिजनेस शुरू किया है. उन्होंने हाल में Nykaa ब्रांड में इन्वेस्ट कर अपना मैटरनिटी वियर ब्रांड लॉन्च किया अपने प्रोडक्शन हाउस ‘इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस’ की भी स्थापना की.