अंतरराष्ट्रीय उल्का संगठन का कहना है कि हर दिन धरती के वायुमंडल में हजारों उल्कापिंड आते हैं। लेकिन आसामान ने आग के गोले वाले उल्कापिंड को गिरते देखना बेहद दुर्लभ है। ज्यादातर उल्कापिंड महासागरों या न के बराबर इंसानी आबादी वाले क्षेत्रों में गिरते हैं। कई उल्कापिंड दिन में भी गिरते हैं, लेकिन हम नजर नहीं आते हैं।