सभी कर्मचारी पूरी निष्ठा से करें चुनावी ड्यूटी का निर्वहन : डीसी

सभी कर्मचारी पूरी निष्ठा से करें चुनावी ड्यूटी का निर्वहन : डीसी

सभी कर्मचारी पूरी निष्ठा से करें चुनावी ड्यूटी का निर्वहन : डीसी
चुनाव ड्यूटी पर तैनात 1800 कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

ऊना : विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत रविवार को विधानसभा क्षेत्रों हरोली, ऊना तथा गगरेट के अंतर्गत चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण का प्रथम पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने चुनाव से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। चुनाव आयोग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में 1800 कर्मचारियों ने हिस्सा लेते हुए मतदान से संबंधित जानकारियां हासिल की।
विधानसभा चुनाव को लेकर ड्यूटी पर तैनात किए गए कर्मचारियों के लिए पहली रिहर्सल रविवार को आयोजित की गई। इस मौके पर तीन विधानसभा क्षेत्रों ऊना, हरोली और गगरेट के कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा चुनाव से संबंधित तमाम जानकारी उपलब्ध कराई गई, वहीं राघव शर्मा ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। ऊना विधानसभा क्षेत्र के लिए पीजी कॉलेज ऊना में प्रथम पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया। इसमें चुनाव ड्यूटी से जुड़े लगभग 600 कर्मचारियों ने भाग लिया। एसडीएम डॉ. निधि पटेल ने कर्मचारियों को ईवीएम व वीवीपैट के अतिरिक्त चुनाव से संबंधित अन्य दस्तावेजों के बारे में जागरुक किया। इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र हरोली के लिए एसडीएम विकास शर्मा व एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम ने कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी के निर्वहन को लेकर आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान मास्टर ट्रेनरर्ज के माध्यम से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन का प्रेक्टिल अभ्यास भी करवाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए 1800 कर्मचारियों को पहला प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उन्होंने चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए सभी कर्मचारियों से कर्तव्यपरायण से अपने ड्यूटी का निर्वहन करने का आह्वान किया।