देश और प्रदेश में कोरोना के चलते व्यवसाय बेहद प्रभावित हुआ हैं ।महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है ,जिसके चलते सभी त्योहार जिन पर ग्राहक जमकर ख़रीददारी किया करते थे आज वह ना के बराबर ख़रीददारी कर रहे हैं यही कारण है कि व्यवसायियों के सभी त्योहार फीके नजर आ रहे हैं । आमतौर पर दशहरा धनतेरस और दीवाली त्योहारों पर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ा करती थी बाजारों में यहां तक कि पैर रखने की जगह नहीं मिलती थी लेकिन आज सोलन के सभी बाजार खाली नजर आ रहे हैं शाम के वक्त ग्राहकों की थोड़ी भीड़ देखने को मिलती है जो केवल मजबूरी में ख़रीददारी करते नजर आते हैं
ग्राहकों ने इस मौके पर कहा की वह हर वर्ष जमकर ख़रीददारी करते थे और अब वह केवल त्योहारों पर शगुन के लिए ही ख़रीददारी कर रहे हैं एक व्यक्ति ने बताया कि वह हर वर्ष फ्री बंद करीबन 5 से 6 तोला स्वर्ण खरीदते थे लेकिन इस बार वह केवल दो से तीन तोला ही स्वर्ण खरीदी रहे हैं वही एक और ग्राहक ने बताया कि वह कार खरीदने का मन बना रहे थे लेकिन बढ़ती महँगाई ने उनके इरादों पर विराम लगा दिया है जिसकी वजह से अब वह है कार खरीद पाने में असमर्थ हैं | उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते आय के साधन सीमित हो चुके हैं इस लिए ग्राहक बेहद कम ख़रीददारी कर रहे हैं