All members of Lions Club Solan Gold swear to donate eyes: Kirpal Singh Pasricha

लायंस क्लब सोलन गोल्ड के सभी सदस्यों ने आँखे दान करने की ली शपथ : किरपाल सिंह पसरीचा

All members of Lions Club Solan Gold swear to donate eyes: Kirpal Singh Pasricha
सोलन में लायंस क्लब सोलन गोल्ड द्वारा अनोखी पहल की गई जिसमे क्लब के सभी सदस्यों ने समाज के लिए अपनी आँखे दान करने की प्रतिज्ञा ली | इस पावन मौके पर क्लब द्वारा   नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया | यह शिविर सोलन वासियों के लगाया गया जिसमे सोलन के जाने माने नेत्र चिकित्स्कों ने अपनी सेवाएं दी और ज़रूरत मंदों को क्लब की तरफ से निशुल्क दवाइयां और ऐनक  भी दी | इस शिविर में क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और सभी को आँखों के प्रति जागरूक किया और आंखों को सुरक्षित रखने के उपाय भी बताए | इस मौके रोगियों को आँखों के रोग के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई वहीँ उन्हें अपनी आँखे दान करने के लिए भी प्रेरित किया | 
               अधिक जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष किरपाल सिंह पसरीचा ने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष आँखों के जांच शिविर का आयोजन करते है जिसके तहत वह लोगों की  निशुल्क आँखों की जांच करवाते है और ज़रूरत मंदों को दवा और  चश्मा भी उपलब्ध करवाते है | उन्होंने बताया कि इस शिविर में वह करीबन 50 लोगों के आँखों की जांच करवा चुके है और अभी जांच जारी है | उन्होंने बताया कि आज उनके सभी सदस्यों ने अपनी आँखे दान करने की प्रतिज्ञा ली है ताकि उनकी सांसारिक यात्रा पूरी करने के बाद उनकी आँखे किसी ऐसे व्यक्ति के काम आ सके जिसने आज तक दुनिया के रंग न देखें हों |