नगर पंचायत कण्डाघाट में 07 अप्रैल, 2021 को होने वाले निर्वाचन के दृष्टिगत आज तृतीय एवं अन्तिम चरण का पूर्वाभ्यास सम्पन्न होने के उपरान्त पोलिंग पार्टियों को सम्बन्धित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर दिया गया। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डाॅ. विकास सूद ने आज यहां दी।
इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक नरेन्द्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
डाॅ. विकास सूद ने कहा कि स्वतन्त्र व निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न करवाने के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग अपेक्षित रहेगा। पूर्वाभ्यास में निर्वाचन के लिए तैनात पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा कोविड-19 नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
निर्वाचन अधिकारी ने अवगत करवाया कि सभी पोलिंग पार्टियां निर्वाचन सामग्री के साथ अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच गई हैं। उन्हांेने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी मतदान केन्द्र स्थापित करने की सूचना उन्हें प्रस्तुत करें। मतदान केन्द्र आज सांय तक स्थापित कर लिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत कण्डाघाट के सभी 07 वार्डों के 07 मतदान केन्द्रों में चुनाव ईवीएम के माध्यम से सम्पन्न होगा। मतदान 07 अप्रैल, 2021 को प्रातः 8.00 से सांय 4.00 तक आयोजित होगा।
इस अवसर पर तहसीलदार कण्डाघाट अमन राणा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।