मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण- के.सी. चमन

जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी चमन ने कहा कि 10 जनवरी, 2021 को नगर परिषद नालागढ़ के 08 वार्डों तथा नगर परिषद बद्दी के 09 वार्डों के लिए प्रातः   8.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक मतदान होगा।
केसी चमन ने कहा कि नगर परिषद नालागढ़ में कुल 09 वार्ड हैं। किन्तु वार्ड नम्बर 09 से प्रत्याशी को निर्विरोध चुन लिया गया है। इस कारण नगर परिषद नालागढ़ में 08 वार्डों के लिए 08 मतदान केन्द्रों में मतदान होगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद नालागढ़ में 08 वार्डों के लिए होने वाले मतदान में कुल 6760 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद बद्दी के 09 वार्डों के लिए कुल 15118 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद नालागढ़ के 6760 मतदाताओं में 3384 महिलाएं तथा 3376 पुरूष हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद बद्दी के कुल 15118 मतदाताओं में से 9363 पुरूष, 5754 महिला तथा 01 अन्य मतदाता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी कहा कि नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड नम्बर 01 में कुल 862 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 440 पुरूष तथा 422 महिला मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 01 के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़ में मतदान होगा। वार्ड नम्बर 02 में कुल 834 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 425 पुरूष तथा 409 महिला मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 02 के लिए खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय नालागढ़ को मतदान केन्द्र बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 03 में 573 पुरूष तथा 557 महिला मतदाताओं सहित कुल 1130 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 03 के लिए खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय नालागढ़ स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला नालागढ़ में मतदान होगा। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 04 में कुल 655 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 331 पुरूष तथा 324 महिला मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 04 के लिए जीजीपीएस नालागढ़ (पुराना बाजार) में मतदान केंद्र बनाया गया है।
केसी चमन ने कहा कि नगर परिषद के वार्ड नम्बर 05 में 371 महिलाएं तथा 350 पुरूष अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यहां कुल 721 मतदाता हैं। वार्ड नम्बर 05 के लिए जीजीपीएस नालागढ़ (पुराना बाजार)में मतदान केंद्र बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 06 के लिए नगर परिषद सामुदायिक हाॅल नालागढ़ को मतदान केन्द्र बनाया गया है। यहां कुल 776 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 410 महिला तथा 366 पुरूष मतदाता हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वार्ड नम्बर 07 में कुल 1004 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 514 पुरूष तथा 490 महिला मतदाता हैं। वार्ड नम्बर 07 के लिए बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के नालागढ़ स्थित कार्यालय में मतदान होगा। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 08 में 401 महिलाओं एवं 377 पुरूषों के साथ कुल 778 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वार्ड नम्बर 08 के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़ में मतदान होगा। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 03 तथा वार्ड नम्बर 07 के मतदान केन्द्र को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।
केसी चमन ने कहा कि नगर परिषद बद्दी के 09 वार्डों के लिए 14 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। नगर परिषद बद्दी के वार्ड नम्बर 01 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला बद्दी, वार्ड नम्बर 02 के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी, वार्ड नम्बर 03 के लिए उप रोजगार कार्यालय बद्दी तथा वार्ड नम्बर 04 के लिए टेलीफोन एक्सचेंज बद्दी में मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। वार्ड नम्बर 05 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला जुड्डी में मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद बद्दी के वार्ड नम्बर 06 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला काठा में 02 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। मतदाता संख्या 01 से मतदाता संख्या 930 तक के लिए कमरा नम्बर 01 तथा मतदाता  संख्या 931 से मतदाता संख्या 1893 तक के लिए कमरा नम्बर 02 में मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 07 के लिए आॅरो क्लब वर्द्धमान में 02 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। यहां कमरा नम्बर 01 में मतदाता संख्या 1 से 858 तथा कमरा नम्बर 02 में मतदाता संख्या 859 से मतदाता संख्या 1615 तक मतदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 08 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला बिल्लांवाली में 02 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। मतदाता संख्या 1 से 1146 तक कमरा नम्बर 1 तथा मतदाता संख्या 1147 से 2227 तक कमरा नम्बर 2 में मतदान कर सकेंगे।
केसी चमन ने कहा कि नगर परिषद बद्दी के वार्ड नम्बर 09 के लिए राजकीय उच्च पाठशाला बिल्लांवाली में 03 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इस पाठशाला के कमरा नम्बर 1 में वार्ड नम्बर 09 के मतदाता संख्या 1 से 1290 तक, कमरा नम्बर 02 में मतदाता संख्या 1291 से 2730 तक तथा कमरा संख्या 3 में मतदाता संख्या 2731 से 3946 तक मतदान कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद बद्दी में वार्ड संख्या 5, 6 तथा 9 के मतदान केन्द्रों को अति संवेदनशील एवं वार्ड 8 के मतदान केन्द्रांे को संवेदनशील घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगर परिषद बद्दी के 09 वार्डों के लिए कुल 15118 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 9363 पुरूष, 5754 महिला तथा 01 अन्य मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 01 में कुल 817 मतदाता, वार्ड नम्बर 02 में कुल 1173 मतदाता, वार्ड नम्बर 3 में कुल 1081 मतदाता, वार्ड नम्बर 04 में कुल 1078 मतदाता, वार्ड नम्बर 05 में कुल 1288 मतदाता, वार्ड नम्बर 06 में कुल 1893 मतदाता, वार्ड नम्बर 07 में कुल 1615 मतदाता, वार्ड नम्बर 8 में कुल 2227 मतदाता तथा वार्ड नम्बर 09 में कुल 3946 मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे।
केसी चमन ने कहा कि वार्ड नम्बर 01 में 440 पुरूष तथा 377 महिला मतदाता हैं। वार्ड नम्बर 02 में 617 पुरूष तथा 556 महिला मतदाता हैं। वार्ड नम्बर 03 में 619 पुरूष तथा 462 महिला मतदाता हैं। वार्ड नम्बर 4 में 778 पुरूष तथा 300 महिला मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 05 में 839 पुरूष तथा 449 महिला मतदाता है। वार्ड नम्बर 06 में 1291 पुरूष तथा 602 महिला मतदाता हैं। वार्ड नम्बर 07 में 1216 पुरूष तथा 399 महिला मतदाता हैं। वार्ड नम्बर 08 में 1382 पुरूष तथा 845 महिला मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 09 में 2181 पुरूष, 1764 महिला तथा 01 अन्य मतदाता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगर परिषद नालागढ़ तथा नगर परिषद बद्दी में होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि त्रि-स्तरीय व्यवस्था में नगर परिषद महत्वपूर्ण हंै और मतदाताओं का एक-एक मत विकास की प्रक्रिया में सभी को भागीदार बनाने के लिए आवश्यक है।