सोलन में कोरोना लगातार पैर पसारता जा रहा है | जिसको लेकर जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है | कर्फ्यू के दौरान करियाना डेली नीड्स , सब्जी और दवाइयों की दुकाने खोलने के लिए अनुमति प्रदान की गई है | यह दुकाने भी केवल दिन में तीन घंटे ही खोली जाती है | इस व्यवस्था से व्यापारी खुश नज़र नहीं आ रहे हैं | व्यापारियों का मानना है कि लॉक डाउन कोरोना का हल नहीं है | इस लिए सभी दुकानों को बंद नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर दुकाने बंद रहती है तो इस से अर्थव्यवस्था बिलकुल बिगड़ जाएगी | जिससे सरकार और व्यापारी दोनों को नुक्सान पहुंचेगा | इस लिए इस व्यवस्था का सरकार को कोई हल निकालना चहिए |
शहर वासियों ने बताया कि दुकाने सरकार द्वारा बंद करवा दी गई है | ऐसे में उनके घर का खर्च कैसे चलेगा | दुकानदार अपना किराया और अन्य खर्च कैसे निकालेंगे इस बारे में भी ध्यान देने की आवश्यकता है | उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रशासन को चाहिए कि वह सभी दुकाने खोलने की अनुमति प्रदान करे और समय बेशक तीन घंटे का ही रखें | उन्होंने कहा कि सब्जियों और राशन की दुकानों में भी अधिक भीड़ देखी जाती है | लेकिन यह दुकाने खुली है | वहीँ अन्य दुकाने जहाँ भीड़ कम होती है उन दुकानों को बंद रखा गया है | इस लिए वह चाहते है कि प्रदेश सरकार कुछ ऐसी व्यवस्था करे भी सारा बाज़ार खुले और कोरोना पर भी नियंत्रण किया जा सके |