सरकार
पंजाब सीमा से लगते सभी बॉर्डर कर दिए सील : डीआईजी
पंजाब सीमा से लगते सभी बॉर्डर कर दिए सील : डीआईजी
मधुसूदन ने किया बॉर्डर एरिया का निरीक्षण
नैना देवी : हिमाचल प्रदेश में चुनावों के मद्देनजर हिमाचल व पंजाब की सीमा पर सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। पंजाब और हिमाचल सीमा पर जिला बिलासपुर के तहत 9 नाके लगाए गए हैं। यह जानकारी यहां पहुंचे डीआईजी मंडी मधुसूदन ने पुलिस विभाग के साथ बैठक करने के बाद और बॉर्डर एरिया का निरीक्षण करने के बाद कही। इस दौरान उन्होंने श्री नैना देवी मंदिर के दर्शन भी किए। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए मधुसूदन ने कहा कि तीन टीमें फ्लाइंग स्क्वायड और 3 टीमें एसएसटी की नियुक्ति की गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से हो सके। नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी प्लान तैयार किया गया है।
डीआईजी मधुसूदन ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से तैयार है और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है क्योंकि जिला बिलासपुर का यह क्षेत्र पंजाब के साथ सटा है। इसके चलते यहां पर किसी भी प्रकार का कोई अवैध नशा हिमाचल में प्रवेश न करे। इसके अलावा पूरी तरह से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसे लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। आज उन्होंने डीएसपी श्री नैना देवी शेर सिंह के साथ और थाना कोट प्रभारी गौरव शर्मा के साथ बॉर्डर क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।