Indonesia में Ban हुए बच्चों के सारे Syrup, किडनी की समस्या के कारण हो चुकी है 99 बच्चों की मौत

Indiatimes

इंडोनेशिया की सरकार ने अपने यहां हर तरह के सिरप और लिक्विड दवाएं बैन कर दी (Indonesia Bans All Syrup liquid) हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में इंडोनेशिया में किडनी की समस्याओं के चलते 99 बच्चों की जान चली गई थी, जिसको गंभीरता से लेते हुए देश के सरकार ने यह फैसला लिया है. इंडोनेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद सयारिल मंसूर ने इसकी घोषणा की है.

Why Indonesia Bans All Syrup liquid medication

डॉक्टरों को सिरप या तरल दवाएं नहीं लिखने का निर्देश

मंसूर ने मीडियो को जानकारी देते हुए बताया कि देश में बच्चों की मौतों के आंकड़े में जनवरी के बाद से जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है. अब तक 20 प्रांतों में 99 बच्चों की मौत हो गई. यही कारण है कि एहतियात के तौर पर डॉक्टरों को सिरप या तरल दवाएं नहीं लिखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही हर सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी है.

Why Indonesia Bans All Syrup liquid medicationUnsplash

सिरप के सेवन से बच्चों की मौत की जांच जारी है

बता दें, इंडोनेशिया में बच्चों की मौत का मामला तब सामने आया जब है अफ्रीकी देश गांबिया में सर्दी खांसी के सिरप के सेवन से 70 बच्चों की मौत की जांच जारी है. डब्ल्यूएचओ ने मामले की जांच के बाद भारत की एक फार्मा कंपनी के कफ सिरप का इस्तेमाल नहीं करने की चेतावनी दी थी. दरअसल, आशंका जताई जा रही है कि गांबिया में हुई बच्चों की मौत का संबंध भारत में निर्मित चार कफ सिरप से हो सकता है.

Why Indonesia Bans All Syrup liquid medicationichef

भारत भी गांबिया को गंभीरता से ले रहा है

भारत भी गांबिया को गंभीरता से ले रहा है और भारत में निर्मित कफ सीरप से बच्चों की मौत के मामले की अपने स्तर पर जांच कर रहा है.