चमचागिरी के सारे रेकॉर्ड टूटे… भगवान राम से राहुल गांधी की तुलना पर भड़के दिग्गी राजा के भाई लक्ष्मण सिंह

Laxman Singh News: दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह अपनी पार्टी के उन नेताओं पर भड़क गए हैं, जिन्होंने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की है। नए अध्यक्ष से लक्ष्मण सिंह ने ऐसे नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है।

laxman singh
laxman singh: कांग्रेस नेताओं पर भड़के लक्ष्मण सिंह

भोपाल: दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह (laxman singh on rahul gandhi) अपनी बात को बेबाकी से रखते हैं। राजस्थान सरकार के मंत्री परसादी लाल मीणा ने पिछले दिनों राहुल गांधी की तुलना भगवान राम की यात्रा से की थी। इसके साथ ही महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने भी कुछ ऐसी ही बात की थी। अब एमपी कांग्रेस के नेता लक्ष्मण सिंह इस पर भड़क गए हैं। उन्होंने ऐसा करने वाले नेताओं को जमकर खरीखोटी सुनाई है। साथ ही कहा है कि ऐसे लोगों ने चमचागिरी के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि प्रभु श्री राम की तुलना राहुल गांधी से कर चमचागिरी के सारे रेकॉर्ड कुछ पार्टी के लोगों ने तोड़ दिए हैं। इस तरह के लोगों से पार्टी उपहास का केंद्र बिंदु बन जाती है। नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपेक्षा है, वो ऐसे नेताओं को विरुद्ध कार्यवाही करेंगे। इसके साथ ही लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस और बीजेपी को इस ट्वीट को टैग किया है।

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह के ट्वीट के बाद बीजेपी ने चुटकी ली है। एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेसी चापलूसी के मामले में अपने आप को बदलने के लिए राजी नहीं है। लक्ष्मण से अधिक राम को कौन जानेगा? परसादी लाल मीणा और नाना पटोले राहुल को ‘राम’ बता रहे हैं, माननीय लक्ष्मण सिंह उन्हें आईना दिखा रहे हैं। इससे पहले भी कांग्रेस के नेता ऐसा करते रहे हैं। कांग्रेस में चापलूसों की फौज है। ऐसे चापलूसों को सोचना चाहिए। नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं।

गौरतलब है कि लक्ष्मण सिंह एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई है। साथ ही कांग्रेस के विधायक हैं। वह पार्टी लाइन से अलग जाकर अपनी बात रखते रहे हैं। इसकी वजह से उनकी पार्टी भी असहज हो जाती है। लक्ष्मण सिंह के बयान पर कांग्रेस ने चुप्पी साध ली है। वहीं, लक्ष्मण सिंह ने पार्टी के नए अध्यक्ष से ऐसे नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है।