निचार विकास खंड के समस्त जिला परिषद, कर्मचारी व अधिकारी विकास खंड निचार ने राज्य कार्यकारिणी के निर्देशा अनुसार सहायक आयुक्त एवं खंड विकास अधिकारी निचार को सौंपा ज्ञापन

जिला परिषद कैडर के कर्मचारी पिछले कई वर्षों से ग्रामीण विकास विभाग में विलय की मांग करते रहे हैं। विकासखंड निचार जिला परिषद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मसले को लेकर के प्रदेश महासंघ की बैठक 24 मई को मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के साथ हुई थी। जिसमें मुख्यमंत्री ने समस्त कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए बताया था कि उनकी मांगों को जल्द ही सरकार द्वारा पूर्ण किया जाएगा।लेकिन कर्मचारियों की जायज मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है।

विभाग में विलय ना होने के कारण कर्मचारियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और कई तरह के लाभों से वंचित हो रहे हैं।उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव,तकनीकी सहायक,और लेखपाल ग्रामीण विकास विभाग में विलय ना होने की सूरत में प्रदेश कार्यकारिणी के दिशानिर्देशा के अनुसार 25 जून 2022 से पेन डाउन स्ट्राइक पर बैठ जाएंगे। जिसको लेकर समस्त कर्मचारियों ने सहायक आयुक्त एवं खंड विकास अधिकारी निचार कुलवंत सिंह पोटन को ज्ञापन सौंपा गया है।