Allen coaching: अब तक एलेन फिजिकल कोचिंग के जरिए बच्चों को जी-नीट की तैयारी करा रही है, लेकिन अब वह ऑनलाइन कोचिंग कारोबार में उतरने जा रही है.
कोटा का एलेन इंस्टीट्यूट ( ALLEN Career Institute) देशभर के बच्चों को इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कराता है. हर साल हजारों बच्चे एलेन के फिजिकल कोचिंग सेंटर से पास भी होते हैं. राजस्थान का इंडस्ट्रियल टाउन कोटा इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस की कोचिंग का गढ़ बन चुका है.
ऑफलाइन कोचिंग के मामले में करीब 3 दशक से कामकाज कर रही एलन कैरियर इंस्टिट्यूट (ALLEN Career Institute) अब ऑनलाइन कारोबार में धमक बढ़ाने की तैयारी में है.
ALLEN Career Institute अब एडटेक कारोबार की दिग्गज कंपनियों से मुकाबले के मूड में आ चुकी है और Edtech सेक्टर में धमाल मचाने की तैयारी में है.
पिछले करीब 35 साल से कोटा में मौजूद एलेन कोचिंग इंस्टिट्यूट देशभर के बच्चों के लिए कोचिंग का मक्का बन चुका है. साल 1988 में 8 बच्चों के साथ कोचिंग कारोबार की शुरुआत करने वाला ALLEN Career Institute आज लाखों बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुका है.
देश भर के 50 से अधिक फिजिकल सेंटर पर एलेन ने अब तक 30 लाख से अधिक बच्चों को नीट और इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी कराई है. ऑनलाइन स्पेस में एलेन की गैरमौजूदगी अब छात्रों को परेशान कर रही है. जून 2022 तक एलेन ऑनलाइन एजुकेशन मार्केट में नहीं थी, लेकिन अब बोधी ट्री सिस्टम से $600 मिलियन की फंडिंग मिलने के बाद Allen ने ऑनलाइन कोचिंग स्पेस में कामकाज शुरू किया.
ऑफलाइन कोचिंग इंडस्ट्री की गहरी समझ रखने वाले एलेन ने शानदार फंडिंग और बढ़ते स्टूडेंट बेस के बूते ऑनलाइन कोचिंग स्पेस में कदम बढ़ाने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है. इसके लिए एलेन डिजिटल नाम की एक कंपनी बनाई गई, Allen की वेबसाइट और मोबाइल एप लांच किए गए और कई अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स के लिए कोचिंग शुरू की गई.
पिछले महीने ही एलेन ने अपना नेक्स्ट ऐप लॉन्च किया है. यह पीजी मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए डिवेलप किया गया है. इसमें डेली क्विज, आंसर, कॉन्सेप्चुयल वीडियो और प्रैक्टिकल वीडियो हैं जिससे क्लीनिकल टॉपिक्स की समझ बढ़ाने में मदद मिलती है.
Allen ग्लोबल स्टडीज के एमडी अमन माहेश्वरी ने कहा है कि बोधी ट्री से मिले फंड का इस्तेमाल डिजिटल कवरेज बढ़ाने में किया जाएगा. ऑफलाइन कोचिंग के मामले में Allen एक बहुत बड़ा ब्रांड है लेकिन अब तक इसकी ऑनलाइन मौजूदगी नहीं थी. दूसरी एडटेक कंपनियों को देखते हुए अब एलेन के लिए भी जरूरी है कि यह ऑनलाइन कंटेंट डिलीवरी के कारोबार में आए.