प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने गर्मजोशी से दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी में उन्हें शामिल कराया। करुण शर्मा ग्राम पंचायत सिद्धपुर सरकारी से प्रधान रह चुके हैं जो कि पालमपुर विधानसभा का एक बड़ा हिस्सा है। वे 1995 से 2021 तक लगातार प्रधान के पद पर रहे हैं।
प्रभारी रत्नेश गुप्ता के मुताबिक करुण शर्मा के साथ आने से हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी को फायदा मिलेगा। करुण शर्मा पहली बार 2008 में ब्लाक कांग्रेस कमेटी पालमपुर के मनोनीत अध्यक्ष बने थे। 2014 में संगठनात्मक जिला पालमपुर का पहली बार जिलाध्यक्ष का पद संभाला।
इन्होंने भी थामा आम आदमी पार्टी का दामन
नालागढ़ विधानसभा से मौजूदा जिला परिषद सरबजीत कौर, गगरेट विधानसभा से मौजूदा जिला परिषद रजनी बाला, दून विधानसभा से डाक्टर अंशु शर्मा व दून विधानसभा के गांव मलकुमाजरा से पूर्व ऊप प्रधान गुरदयाल सिंह और डॉक्टर अरुण कुमार ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।