The newly elected MLAs expressed their gratitude to the public, told these priorities,

सोलन नगर निगम चुनावों में  संभावित प्रयाशियों के साथ साथ मतदाता भी दिखे तैयार 

सोलन में नगर निगम चुनाव कुछ ही दिनों में होने वाले है | इन चुनावों को लेकर जहाँ एक और प्रत्याशी मैदान में उतरने की  तैयारी कर रहे है वहीँ  मतदाताओं ने भी सूची तैयार कर ली है कि जब प्रत्याशी वोट मांगने के लिए उनके पास आएँगे तो वह क्या मांगे उनके सामने रखेंगे | 

उनकी मांगों पर  जो सबसे अच्छा आश्वासन देगा वह उसे वोट दे कर विजयी बनाएंगे | यह कहना वार्ड 9 के मतदाताओं का है | मतदाताओं ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद समस्याएं तो वार्ड में रह जाती है लेकिन पार्षद कहीं विल्पुत हो जाते है |

इस लिए उन्हें इस तरह का पार्षद चाहिए जो उनकी समस्याओं को सुनें और उसका समाधान भी तुरंत करे | 

वार्ड 9 के मतदाताओं ने कहा कि उनके वार्ड की सबसे बड़ी समस्या कूड़ा है | जिसके लिए वह नगर निगम को पैसा भी देते है | कूड़ा गाडी में भी  गेरने  के लिए लिए खुद जाते है |

लेकिन उसके बावजूद भी गंदगी उनके वार्ड में हर मोड़ पर देखी जा सकती है | उन्होंने कहा कि सीवरेज और बिजली व्यवस्था भी दुरुस्त होनी चाहिए | रात होते ही उनके वार्ड के कई क्षेत्र अंधेरे में डूब जाते है | जिसकी वजह से रात को अप्रिय घटना होने का अंदेशा भी बना रहता है |

उन्होंने कहा कि उन्हें वार्ड पार्षद ऐसा चाहिए जो खुद अपने स्तर पर वार्ड के विकास के लिए कार्य करे जो दूरगामी और दूरदर्शी हो 

आप को बता दें की इस वार्ड में कांग्रेस और बीजेपी के कई नेता चुनाव लड़ने के इच्छुक है जिसमे वर्तमान पार्षद पुनीत शर्मा , शैलेन्द्र गुप्ता है इसके अलावा कुलराकेश पंत , जगमोहन मल्होत्रा , तृप्ता लांबा , रंचित साहनी  भी संभावित प्रत्याशी हो सकते है | अब देखना यह होगा कि भाजपा इस वार्ड से किस पर दाव खेलती है |