Amala Paul: अमाला पॉल ने तेलुगू इंडस्ट्री पर मारा ताना, बोलीं- इनकी फिल्मों में नचनियां बन कर रह गईं हिरोइन

साउथ की फिल्मों की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक अमाला पॉल ने बेहद सनसनीखेज बयान दिया है। अमाला का कहना है कि तेलुगू फिल्मों में हिरोइनों को केवल दिखावे की चीज की तरह दिखाया जाता है।

amala-paul
अमाला पॉल

अमाला पॉल इस समय तमिल इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अमाला को तमिल इंडस्ट्री में काम करते हुए 13 साल से ऊपर का समय हो चुका है। अमाला के दौर की एक्ट्रेसेस की बात करें तो वह दूसरी इंडस्ट्रीज में भी काम कर रही हैं लेकिन उन्होंने खुद को एक ही इंडस्ट्री में बांधे रखा है। अमाला ने इसका कारण भी खुलकर बताया है। अमाला का कहना है कि तेलुगू एक्ट्रेस केवल लव सीन्स, गाने और आइटम सॉन्ग के लिए फिल्मों में आती हैं।

अमाला ने गिनी-चुनी तेलुगू फिल्मों में किया काम
अमाला ने तेलुगू इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं उस इंडस्ट्री (तेलुगू) से ज्यादा कनेक्ट ही नहीं कर पाती हूं।’ अमाला ने बहुत ही कम तेलुगू फिल्मों में काम किया है। साल 2011 से 2015 तक उन्होंने केवल 4 तेलुगू फिल्मों में काम किया है। इसके बाद उन्होंने किसी तेलुगू फिल्म में काम नहीं किया है।

सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं अमाला
अमाला ने केवल 17 साल की उम्र में मलयालम फिल्म ‘नीलातामारा’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने तमिल के अलावा कई तेलुगू फिल्मों में काम किया। अमाला ने तेलुगू में रामचरण, अल्लू अर्जुन, नानी जैसे सुपरस्टरार्स के साथ काम किया लेकिन फिर भी उन्होंने इस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए अमाला ने कहा, ‘जब मैं तेलुगू इंडस्ट्री में गई तो मुझे लगा कि वहां पारिवारिक माहौल की फिल्में बनाई जाएंगी। लेकिन वहां फिल्मों में 2 एक्ट्रेस रखी जाती हैं जो केवल लव सीन और गानों में डांस करती हैं। ये लोग बहुत कमर्शल सिनेमा बनाते हैं और मैं उनसे नहीं जुड़ सकी।’

तमिल में अमाला ने खूब मचाई धूम
Amala Paul पिछली बार तेलुगू फिल्म ‘पिट्टा कथालू’ में एक छोटे से रोल में नजर आई थीं। अमाला कहती हैं कि उन्हें तमिल फिल्मों से ही ज्यादा मौका मिला, उनका कहना है कि आउटसाइडर होने के बाद भी सभी लोगों ने उनकी मदद की है। अमाला ने कहा, ‘मैं यहां तब आई जब लोग नया चेहरा ढूंढ रहे थे। उन्होंने मेरी मदद की। इसके बाद मुझे ऑफर्स मिलने लगे। मैंने 2 ऐसी फिल्में कीं जो कभी रिलीज नहीं हुईं लेकिन फिर भी मुझे मौके मिले। मुझे यहां कलाकार के तौर पर स्वीकार किया गया इसलिए मैं बड़े स्टार्स के साथ काम कर सकी।’