Amanda Wellington: मेहंदी वाले हाथ ये तेरे… भारतीय रंग में सराबोर हुईं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, खुशी सातवें आसमान पर है

Amanda Wellington: भारत दौरे पर पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए आईं ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की खिलाड़ी शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही हैं। इसके अलावा भारत में ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी यहां पारंपरिक चीजों का भी खूब लुत्फ उठा रही हैं। ऐसी ही एक तस्वीर अमांडा वेलिंगटन की सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमें उन्होंने अपने हाथों पर मेहंदी लगाया है।

अमांडा-जेड वेलिंगटन
अमांडा-जेड वेलिंगटन

मुंबई: भारतीय संस्कृति में मेंहदी महिलाओं के लिए बहुत ही खास रहा है। किसी भी तरह के खुशी का माहौल, त्योहार और शादी में तो इसका महत्व बहुत ही खास होता है। बिना मेहंदी के शादी में तो रस्म भी पूरा नहीं हो सकता है। यही कारण है कि जब भी कोई विदेशी महिला भारत आती हैं तो उन्हें मेंहदी खूब आकर्षित करती है। मेहंदी को लेकर उनमे अलग ही उत्सुकता देखने को मिलती है। ऐसा ही कुछ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत आई ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की खिलाड़ी अमांडा-जेड वेलिंगटन के साथ भी देखने को मिला है।

अमांडा को मेहंदी खूब पसंद है। उनकी इस पसंद का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसे खूब सराहा जा रहा है। अमांडा ने अपने हाथों पर मेहंदी लगाई हैं। मेंहदी वाले हाथों के साथ अमांड ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं खुद को चांद पर महसूस कर रही हूं। कैसा निकला है रंग, बहुत ही सुंदर, आप को क्या लगता है।’

भारत दौरे पर नहीं खेल पाईं हैं एक भी मैच

अमांडा को भारत के खिलाफ अब तक एक भी टी20 में खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्हें टीम में जेस जोनासेन की जगह शामिल किया गया है। जेस जोनासेन को पहले टी20 के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या आई थी जिसके कारण वह सीरीज से बाहर हो गई।

हालांकि अमांडा को भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले टी20 में 9 विकेट से हराया था। वहीं दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला टाई हो गया था जिसके सुपर ओवर में भारत ने जीत हासिल की थी।

वहीं तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी। सीरीज का चौथा मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया को अगर सीरीज में बने रहना है तो उसे हर हाल में यह चौथे टी20 को जीतना होगा।

भारत की महिला टीम- स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), देविका वैद्य, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अंजलि सरवानी, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, सबभिनेनी मेघना, मेघना सिंह, हरलीन देओल, यस्तिका भाटिया

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम- एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसे पेरी, एशलेघ गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, निकोला केरी, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन, अमांडा वेलिंगटन, फोबे लीचफील्ड, किम गर्थ, हीथर ग्राहम