अमरनाथ हादसा: सीएम शिवराज ने जताया दुख, आपका कोई वहां हो तो इन नंबरों पर करें कॉल

भोपाल. दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद बाढ़ आ गई. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई. हादसे को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. यात्रियों से परिजन 181और 0755 2555582 नंबर पर कॉल कर परिजनों की जानकारी ले सकते हैं. इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया- अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान, परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.

बता दें, अमरनाथ यात्रा पर मध्य प्रदेश का दल भी गया है. ये दल बाबा बर्फानी के दर्शन करने हाल ही में निकला है. जब वहां बादल फटे तो लोगों ने उसके वीडियो शेयर किए. लोगों ने वीडियो जारी कर बताया कि भोपाल से गए सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. फिलहाल उनका जत्था पंचतरणी पहुंच गया है. जत्था बाबा बर्फानी की गुफा से 6 किलोमीटर दूर है. बादल फटने के बाद लोगों ने पंचतरणी में ही रात गुजारी.

सीएम शिवराज ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
हादसे की सूचना मिलते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया- मध्यप्रदेश के नागरिक जो अमरनाथ यात्रा में कल बादल फटने के कारण फंसे हुए हैं, उनकी जानकारी हेतु आप प्रदेश शासन द्वारा जारी निम्न हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. मध्य प्रदेश के शहरों से आप “181” और प्रदेश के बाहर से 0755-2555582 पर फोन कर जानकारी और सहायता प्राप्त कर सकते हैं.इतने लोगों की हो चुकी मौत
गौरतलब है ये दिल दहला देना वाला हादसा दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम हुआ. अचानक बादल फटा और बाढ़ आ गई. पानी का बहाव तेज होने से किसी को कुछ समझ नहीं आया और लोग बह गए. मलबे में दबने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. 40 यात्री लापता हैं. इस हादसे में 65 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये आंकड़ा बड़ सकता है. हेल्पलाइन नंबर- एनडीआरएफ: 011-23438252 011-23438253 कश्मीर संभागीय हेल्पलाइन: 0194-2496240 श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन: 0194-2313149 जारी किए गए हैं. हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि यह घटना बादल फटने की वजह से नहीं हुई है.