एपल के पास मेमोजी है और उसी तर्ज पर WhatsApp अवतार को जारी करने की तैयारी कर रहा है। नए अपडेट के बाद आप वीडियो कॉल के दौरान किसी भी वक्त अपने अवतार को बदल सकेंगे।
मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp अब एक बड़े और बड़े काम के फीचर पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद आप वीडियो कॉल के दौरान भी अपनी इच्छा अनुसार चेहरा नहीं दिखा सकेंगे। दरअसल नए फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप वीडियो कॉल में आप खुद की जगह खुद के अवतार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
एपल के पास मेमोजी है और उसी तर्ज पर WhatsApp अवतार को जारी करने की तैयारी कर रहा है। नए अपडेट के बाद आप वीडियो कॉल के दौरान किसी भी वक्त अपने अवतार को बदल सकेंगे। इसके आईओएस के लिए व्हाट्सएप एक और फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद आईफोन के यूजर्स किसी ग्रुप को चुपके से छोड़ सकेंगे। फिलहाल ग्रुप छोड़ने पर सभी मेंबर को एक नोटिफिकेशन मिलता है जो कि नए फीचर के आने के बाद नहीं मिलेगा।
व्हाट्सएफ के नए फीचर के बारे में व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक नए अपडेट के बाद वीडियो कॉल के दौरान यूजर को अवतार में स्विच करने का विकल्प दिखेगा। अवतार को तैयार करने के लिए अवतार एडिटर भी मिलेगा। WABetaInfo ने नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। नए फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर हो रही है। ऐसे में यदि आप एक बीटा यूजर हैं तो आप इस फीचर का अनुभव ले सकते हैं।
व्हाट्सएप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद आप ग्रुप कॉल में भी किसी एक मेंबर को म्यूट करने कर सकेंगे। इसका फायदा यह होगा कि ग्रुप कॉल के दौरान यदि कोई खुद का माइक बंद करना भूल जाता है तो एडमिन मेंबर को म्यूट कर सकेगा। इस तरह के फीचर्स पहले से ही जूम और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसे वीडियो कॉलिंग एप्स में हैं।