भारत एक जुगाड़ प्रधान देश है. जहां आए दिन जुगाड़ू बंदों का जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. सिएट टायर बनाने वाली कंपनी RPG ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका देश एक एक बड़े बिजनेसमैनों में से एक हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. उन्होंने एक जुगाड़ का वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है.
दरअसल, हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर अकाउंट से जो वीडियो शेयर किया है. उसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स ने जुगाड़ से अपने ऑटोरिक्शा को आलीशान कार में तब्दील कर दिया है. जिसका लुक काफी अच्छा दिखाई दे रहा है. उसने अपने रिक्शे की छत को हटा दिया है. गाड़ी की खूबसूरती बढ़ाने के लिए शानदार सीटों से सजाया है. जिसे देखने के बाद लग ही नहीं रहा है कि यह आलीशान कार कभी कोई ऑटोरिक्शा हुआ करती थी. लोग उसके इस जुगाड़ की खूब तारीफें भी कर रहे हैं.
देखें वीडियो:
If Vijay Mallya had to design a low cost 3 wheeler taxi @NaikAvishkar pic.twitter.com/q3pTGEV6xL
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 4, 2023
इस वीडियो को अब तक 18K से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों लाइक मिले हैं. कई यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा “कल्पना और कार्यान्वयन की कोई सीमा नहीं होती.”
Imagination and implementation don’t have any limits….
— SK (@sayyed710) February 4, 2023
दूसरे यूजर ने लिखा “इनोवेशन और क्रेटीविटी वो चिंगारी हैं जो प्रगति को गति देती हैं और नए लाइफ में नए आईडिया को लाती हैं.”
Innovation and creativity are the sparks that drive progress and bring new ideas to life.
— Abhishek Dubey (@AbhishekMuskaan) February 5, 2023
तीसरे यूजर ने लिखा “यह अच्छा और काफी शाही दिख रहा है. हम भारतीय बहुत सी चीजों को बेहतर आकार देने में सर्वश्रेष्ठ और प्रशंसनीय हैं.”
This is looking nice & quite royal. We Indians are best & admirable in giving better shapes to many things.
— Anil Seth (@AnilSet11541728) February 4, 2023
कुछ अन्य यूजर्स के कॉमेंट्स देखें
S. I R.
इसी तरह के डिजाइन, पर दो व्यक्तियों के बैठने की मिनी कार बनाने पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। ताकि सस्ती और कम खर्च वाली और कम जगह गिरने वाली कार बने और मध्यम वर्ग के काम आ सके।
*✍…रामेश्वर चंडक [ माहेश्वरी ]*🌹🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🌹
,
— *Rameshwar Chandak* (@Rameshw97656915) February 4, 2023
Bhuat sunder
— jagat narain (@jagatnarain008) February 5, 2023