राजस्थान के उदयपुर का एक घर पर्यावरण संरक्षण के लिए दुनिया के लिए नजीर बन चुका है. इस घर को ट्री-हाउस कहते हैं. 4 मंजिला यह घर पिछले 20 साल से आम के पेड़ पर टिका है. घर के मालिक इंजीनियर केपी सिंह ने आज तक इसकी एक टहनी भी नहीं काटी है.
केपी सिंह ने साल 2000 में इस घर का निर्माण किया तो इसकी टहनियों को काटने की जगह इस्तेमाल कर लिया. एक टहनी को सोफा बना दिया तो किसी टहनी को टीवी स्टैंड. घर का किचन, बेडरूम, बाथरूम सबकुछ टहनियों के हिसाब से डिजाइन है.
केपी सिंह के मुताबिक़, पेड़ पर घर होने की वजह से कई बार पशु-पक्षी भी घर में चले आते हैं. लेकिन, उन्हें इसकी आदत हो गई है. घर जमीन से 9 फीट ऊपर से शुरू होकर 40 फीट की ऊंचाई तक जाता है. इस घर के अंदर जाने वाली सीढ़ियां रिमोट से चलती हैं. पूरा घर स्टील स्ट्रक्चर, सेल्यूलर और फाइबर शीट से बना है. इसमें सिमेंट का इस्तेमाल नहीं है.
पेड़ पर सूर्य की रोशनी पड़ सके. पेड़ बढ़ सके. इसके लिए इसमें जगह जगह स्पेस छोड़ा गया है. इस घर को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. लिम्का ब ुक ऑफ रिकॉर्ड में भी इस घर का जिक्र है.