Amazing News: ग्वालियर के अस्पताल में चार पैरों वाली बच्ची का जन्म, डॉक्टर ने बताया क्यों हुआ ऐसा

Four Feet Girl Born: ग्वालियर के महाराजा कमला अस्पताल में चार पैरों वाली बच्ची का जन्म हुआ है। इसके बाद लोग हैरान हैं। वहीं डॉक्टरों ने जांच के बाद इसकी वजह बताई है। उन्होंने कहा है कि दो पैर ऑपरेशन के बाद हटाना होगा।

four feet girl birth
चार पैरों वाली बच्ची का जन्म

ग्वालियर: एमपी के ग्वालियर (Gwalior news update) में कमला राजा महिला एवं बाल रोग विभाग में अनोखी बच्ची का जन्म हुआ है। बच्ची के चार पैर हैं। प्रसूता का नाम आरती कुशवाह बताया गया है, जो सिकंदर कंपू की रहने वाली है। इस अजीबोगरीब बच्ची के जन्म के बाद बाल एवं शिशु रोग विभाग के लोग हैरान हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा अन्य डॉक्टरों की टीम ने जयारोग्य अस्पताल समूह के अधीक्षक के साथ बच्ची का परीक्षण किया। डॉक्टरों ने पाया है कि बच्ची के जन्म के दौरान उसमें शारीरिक विकृति है और कुछ भ्रूण अतिरिक्त बन गया है।

जांच करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि मेडिकल साइंस की भाषा में इशियोपेगस कहा जाता है, जिसमें शरीर के नीचे के भाग का अतिरिक्त विकास हो जाता है। ऐसे रेयर यानी कुछ हजारों केसों में इस तरह के लक्षण होने की बात सामने आई है। बच्ची फिलहाल कमलाराजा अस्पताल के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में भर्ती है। जिस पर सतत निगरानी रखी जा रही है। साथ ही डॉक्टर सर्जरी के माध्यम से उसके अतिरिक्त दो पैर निकालने की बात कह रहे हैं।

पहले से हैं दो बेटियां

महिला आरती कुशवाह पहले से ही दो बच्चियों की मां है। चार पैर वाली बच्चियों के जन्म से परिवार के लोग परेशान हैं। आरती के परिजनों ने बताया कि बच्ची का ऑपरेशन करवाना होगा लेकिन आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि खर्च उठा सकें। परिवार को सरकारी मदद की आस है। सोशल मीडिया पर यह खबर आने के बाद लोग अस्पताल में बच्ची को देखने भी आ रहे हैं। साथ ही कई तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं।