राजस्थान के बारां में इन दिनों सेब से फल बाजार सजा हुआ है. शहर सहित जिलेभर के कस्बों के बाजारों में नजर दौड़ायेगें, तो लोग एप्पल (सेब) खरीदते हुए नजर आएगें. बारां की फल मंड़ी में एप्पल (सेब) 30 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है. पिछले साल की तुलना में इसकी कीमत काफी कम है. बताया जा रहा है कि पिछले साल की तुलना में इस बार सेब के दाम 20 रुपये प्रति किलोग्राम तक कम हुए हैं.
राजस्थान में इस बार सेब सस्ता हो जाने से आम से लेकर खास लोग उसे खरीदते नजर आ रहे हैं. बारां के सब्जी व्यापारी बंटी ने बताया कि लोग पहले सेब के भाव देखकर डर जाते थे. अब इसे खुशी-खुशी खरीदते नजर आ रहे हैं. इस बार धनिया का थोक भाव 120 रुपये प्रति किलोग्राम है, वहीं रिटेल में 150 रुपये प्रति किलोग्राम में हरि धनिया बिक रही है. हरि मिर्च का थोक भाव 60 रुपये और रिटेल भाव 80 रुपये प्रति किलोग्राम है.
बारां के फल मंडी व्यापारी मनीष चांदनी ने बताया कि बारां में कश्मीर और शिमला से सेब आता है. इस बार शिमला मे सेब की बंपर आवक हुई है. साथ ही कश्मीर का सेब 20 दिन पहले आ जाने से सप्लाई बढ़ गई. इसके चलते सेब की कीमतें घट गई हैं. बारां में थोक से लेकर फुटकर विक्रेता विभिन्न क्वालिटी का एप्पल बेच रहे हैं, जिनमें दिलीशाम, कश्मीर गाला, हिमाचल सुपर क्वालिटी व कुल्लु का एप्पल मिल रहा है