उत्तर प्रदेश के मुज़्फ़्फ़रनगर, (Muzaffarnagar, Uttar Pradesh) से एक हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है. शहर के एक शख़्स के पेट में 63 चम्मच फंसे थे. बीते मंगलवार को डॉक्टर्स ने इस शख़्स की सर्जरी की और पेट में फंसे स्टील के चम्मच निकालकर नई ज़िन्दगी दी. परिजनों का आरोप है कि शख़्स को नशा मुक्ति केन्द्र भेजा गया था जहां उसे ज़बरदस्ती चम्मच खिलाया जाता था.
युवक को भेजा गया था नशा मुक्ति केन्द्र
Desh Duniya Today
The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, 32 साल के विजय कुमार की दो घंटे तक सर्जरी चली. सर्जरी कर डॉक्टर्स ने जो चम्मच निकाले उसमें किसी भी चम्मच का आगे का हिस्सा नहीं था, सिर्फ़ पकड़ने वाला हिस्सा था. ये साफ़ नहीं है कि युवक ने खुद ये चम्मच खाए थे या उसे किसी ने ज़बरदस्ती खिलाया था.
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
विजय कुमार के रिश्तेदार, अजय चौधरी ने बताया कि विजय को पेट में भयंकर दर्द उठा. इसके बाद उसे प्राइवेट अस्पताल में दिखाया गया. डॉक्टर्स ने एक्स-रे करवाने के निर्देश दिए. एक्स-रे रिपोर्ट में डॉक्टर्स को मरीज़ के पेट और आंतों में धातु के कुछ टुकड़ नज़र आए. बीते मंगलवार को डॉक्टर्स ने विजय की सर्जरी की और जान बचाई. गौरतलब है कि विजय के परिजनों का आरोप है कि उसे ज़बरदस्ती चम्मच खिलाया गया. विजय कुमार के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उसे नशे की लत थी और एक साल पहले नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती करवाया गया था.
नशा मुक्ति केन्द्र में खिलाया गया चम्मच?
Unsplash/Representational Image
विजय कुमार की सर्जरी डॉ. राकेश खुराना ने की. डॉ. खुराना ने बताया, ‘मेरे पास उसे 15 दिन पहले लाया गया और एक्स-रे में हमें धातु के टुकड़े दिखे. जब मैंने मरीज़ से पूछा तो उसने कहा कि उसे चम्मच खिलाया जाता था. हमने इस तरह का ऑपरेशन आज से पहले नहीं किया था.’ अभी तक इस मामले में किसी ने भी शिकायत दर्ज की है. साथ ही डॉक्टर्स ने जानकारी दी कि मरीज़ ने चम्मच कब खाए ये बताना मुश्किल है.