गजब है यूपी: एनिमल शेल्टर हाउस से पुलिस के 110 बकरे-बकरियां गायब, कोर्ट को दिया जवाब- मर गए सभी

नोएडा के एनिमल शेल्टर हाउस से 110 बकरे-बकरियां गायब होने का मामला सामने आया है। दरअसल, जून 2021 में सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने जांच दौरान 110 बकरे-बकरियों से लदा पिकअप वाहन पकड़ा था। बकरे-बकरियों को सेक्टर-94 स्थित एनिमल शेल्टर होम भेज दिया था।  जिला न्यायालय ने सेक्टर-20 पुलिस को सभी बकरे मालिक को सुपुर्द करने के आदेश दिए तो एनिमल शेल्टर हाउस ने जवाब दिया कि सभी बकरे मर गए हैं।

सांकेतिक तस्वीर
साल 2021 में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पकड़े गए 110 बकरे-बकरियां सेक्टर-94 स्थित एनिमल शेल्टर हाउस से गायब हो गए हैं। मामला सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस से जुड़ा हुआ है। जिला न्यायालय ने इन बकरे-बकरियों को उसके मालिक को लौटाने का आदेश दिया तो पुलिस को इसकी जानकारी हुई। शेल्टर होम के प्रबंधक योगेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।

जून 2021 में सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने जांच दौरान 110 बकरे-बकरियों से लदा पिकअप वाहन पकड़ा था। पुलिस ने औरैया निवासी वाहन चालक संतोष के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जबकि बरामद बकरे-बकरियों को सेक्टर-94 स्थित एनिमल शेल्टर होम भेज दिया।

यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। अब कोर्ट ने सेक्टर-20 पुलिस को सभी बकरे-बकरियों को उसके मालिक को सुपुर्द करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने शेल्टर हाउस से संपर्क किया तो बकरे-बकरियों को लौटाने से इन्कार कर दिया गया।

होम के प्रबंधक योगेंद्र ने पुलिस को बताया कि सभी बकरे मर गए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शेल्टर होम से उक्त बकरों को बेच दिया है। कर्मचारी अपने बचाव में बकरों के मर जाने की बात कर रहे हैं।