स्टारगेज़र्स, चांद सितारों की दुनिया में दिलचस्पी रखने वाले और अंतरिक्ष में दिलचस्पी रखने वालों लिए एक खुशखबरी है. 28 मार्च को आसमान में एक अद्भुत नज़ारा दिखेगा. सूर्यास्त के बाद सौर मंडल के एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि पांच ग्रह सीधी रेखा में नज़र आएंगे. वेस्टर्न होराइज़न पर ये ग्रह आर्क शेप पैटर्न में देखे जा सकते हैं. 28 मार्च की इस घटना को ग्रेट प्लेनेटरी अलाइनमेंट (Great Planetary Alignment) नाम दिया गया है.
आकाश में दिखेंगे पांच ग्रह
Nautilius Magazine/Representative Image
28 मार्च को आकाश में हैरतअंगेज़ घटना घटने वाली है. सौर मंडल के पांच ग्रह- मर्करी, वेनस, मार्स, जुपिटर और यूरेनेस एक साथ नज़र आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन पांच ग्रहों को बिना टेलिस्कोप के देखा जा सकता है. अगर आप साफ़ तौर पर ये नज़ारा देखना चाहते हैं तो टेलिस्कोप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
USA Today की रिपोर्ट के अनुसार जून 2022 में कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला था. ये घटना 20 साल बाद घटी थी. 2023 में फिर से अंतरिक्ष में ये घटना घटने वाली है. पूर्व अंतरिक्षयात्री बज़ एल्ड्रिन ने भी इस संबंध में ट्वीट किया.
प्लेनेटरी अलाइनमेंट क्या है?
प्लेनेटरी अलाइनमेंट का मतलब है जब कुछ ग्रह एक अलाइनमेंट में नज़र आएं. ये एक तरह का ऑप्टिकल इल्यूज़न है. National Geographic के मुताबिक सारे ग्रह सूर्य के चारों तरफ़ घूमते हैं. जब ये ग्रह पृथ्वी की तरह सूरज के एक तरफ़ होते हैं तो ऐसा लगता है कि ग्रह आस-पास हैं. इन्हें बिना किसी स्पेशल इक्विपमेंट के देखा जा सकता है.
कब देख सकते हैं पांच ग्रहों का प्लेनेटरी अलाइनमेंट?
Universe Today/Representative Image
28 मार्च को ये प्लेनेटरी अलाइनमेंट सबसे साफ़ दिखेगा. गौरतलब है कि ये अलाइनमेंट कुछ दिन पहले और कुछ दिनों के बाद भी देखा जा सकता है.
एस्ट्रोनोमर्स के अनुसार, स्ट्रीट लाइट से दूर हटकर देखने की कोशिश करने से बिना किसी इक्विपमेंट के आसमान में ग्रह दिखाई देंगे.