Amazon River: दुनिया की दूसरी सबसे लंबी नंदी, 9 देशों से होकर गुजरने वाली इस नदी पर नहीं हैं एक भी पुल, दिलचस्प है वजह

Indiatimes

दुनिया की सबसे लंबी नदी नील है उसके बाद दूसरे नंबर पर अमेजन नदी (Amazon River) है. इसकी चर्चा इसलिए ज्यादा होती है कि यह 9 देशों से होकर गुजरती है. बावजूद इसके इस नदी पर एक ओर से दूसरी ओर जाने के लिए एक भी पुल नहीं बना है. Amazon River की लम्बाई 6400 किमी है.

Amazon RiverCNT

Amazon River Kahaan Hai| Origin of Amazon River

दक्षिण अमेरिका के 9 देशों जैसे बोलीविया, पेरू, ब्राजील, इक्वेडोर, कोलंबिया, गयाना, वेनेजुएला, फ्रेंच और सरीनाम से होकर यह गुजरती है. इस नदी ने दक्षिण अमेरिका के 40 प्रतिशत हिस्से को घेर रखा है. फिर भी ताज्जुब होता है कि इस पर एक भी पुल नहीं बना हुआ है.

Amazon RiverTT

इस पर पुल न होने के पीछे ये है वजह

अमेजन नदी में कई जलीय जीवों का निवास है. यह नदी अपने ताजे पानी और वॉल्यूम के लिए जानी जाती है. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि नदी के किनारे की मिट्टी बाकी नदियों से काफी नरम है. इसलिए इस पर पुल बनाए जाने में काफी लागत आएगी.

Amazon River fishRC

वहीं इस नदी पर अब तक एक भी पुल न बने होने के पीछे स्विस फेड्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग के चेयरपर्सन Walter Kaufmann ने लाइव साइंस को अपने दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि नदी पर पुल न होने के पीछे एक वजह यह है कि अमेजन नदी ऐसे इलाकों से होकर गुजरती है, जहां पुल की आवश्यकता ही नहीं है. उनका कहना है कि नदी उन्हीं उन्हीं इलाकों से होकर गुजरती है जहां की आबादी कम है. वहीं इसके बेसिन के पास ज्यादा आबादी वाले शहर इतने विकसित हैं कि एक किनारे से दूसरे किनारे जाने के लिए फेरी अरेंजमेंट का इस्तेमाल करते हैं. शायद इसीलिए अब तक इस नदी पर पुल की जरूरत नहीं पड़ी.